जब फेस कट के हिसाब से करेंगी मेकअप, तो नजर आएंगी खूबसूरत के साथ नेचुरल

मेकअप स्टेप बाई स्टेप कर लेना ही काफी नहीं होता अगर आप ऐसा मेकअप चाहती हैं जिससे चेहरा खूबसूरत भी लगे और नेचुरल भी तो सबसे जरूरी है फेस कट के हिसाब से मेकअप करना। जिसके बारे में आज हम जानेंगे।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:29 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:29 AM (IST)
जब फेस कट के हिसाब से करेंगी मेकअप, तो नजर आएंगी खूबसूरत के साथ नेचुरल
आईशैडो, मिरर, ब्लश, कंसीलर और मेकअप ब्रश

मेकअप करते वक्त छोटी से छोटी बातों का अगर आप ध्यान रखेंगी तो इससे मेकअप कंप्लीट होने के बाद कहीं से आपका चेहरा ऐसा नहीं लगेगा जैसे आपने बहुत ज्यादा फाउंडेशन पोत रखा है यो ब्लश ओवर हो गया है। लेकिन ये बारीकियां हैं क्या? इस सवाल के वैसे तो कई जवाब हैं लेकिन जो उनमें से जो सबसे जरूरी है वो है आपका फेस कट। फेस कट के हिसाब से मेकअप करके आप खूबसूरती के साथ नेचुरल भी नजर आएंगी।

1. लॉन्ग फेस (लम्‍बा चेहरा)

इस फेस कट में फोरहेड चौड़ा और जॉ लाइन बड़ी होती है। तो ऐसे में फोरहेड के ऊपर और जॉ के दोनों सिरों में चीक्स के बेस से कंटूरिंग करना चाहिए।

- वाइन, कॉपर और डीप प्लम जैसे शेड्स ज्यादा जंचेंगे।

- पीच, बेज या पिंक शेड्स फाउंडेशन चुनें।

- हेवी आई मेकअप लुक को एन्हैंस करेगा।

2. राउंड फेस (गोलाकार चेहरा)

चेहरा गोल और चिन थोड़ी उभरी हुई होती है। तो मेकअप के दौरान अगर इस एरिया की सही तरीके से कंटूरिंग न की जाए तो चेहरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।

- फोरहेड, चीक बोन्स और चिन एरिया पर स्किन से एक टोन लाइट और जॉ लाइन पर स्किन से एक टोन डार्क फाउंडेशन यूज करें। इससे चेहरा पतला नज़र आता है।

- डार्क आईशैडो लगाएं। मस्कारा जरूर इस्तेमाल करें। सिर्फ आईलाइनर से भी काम चलाया जा सकता है।

- लाइट लिप शेड्स अवॉयड करें। रेड या रेड बेस्ड कलर्स चुनें।

3. ओवल फेस (अंडाकार चेहरा)

कॉमन फेस है इसलिए इसपर किसी भी तरह का मेकअप किया जा सकता है।

- स्किन कलर से मैच करता हुआ ही फाउंडेशन चुनें।

- स्मोकी इफेक्ट के लिए डार्क आईशैडो यूज कर सकती हैं। मस्कारा के दो कोट लगाएं।

- इस फेस कट पर अलग-अलग तरह के लिप शेड्स ट्राई किए जा सकते हैं।

- अगर लिप शेड डार्क है तो आंखों का मेकअप लाइट रखें। न्यूड शेड भी जंचेगा।

Pic credit- freepik

chat bot
आपका साथी