इंटीमेट एरिया के बालों की सफाई करते वक्त ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी

संक्रमण रैशेज तेज खुजली के साथ pH बैलेंस ऊपर-नीचे हो सकता है इंटीमेट एरिया के बालों की साफ-सफाई से। तो पहले इसके फायदे-नुकसान जान लें फिर डिसाइड करें कि यहां वैक्सिंग करवाना चाहिए या नहीं। और अगर करवाना ही है तो किन बातों का रखें ध्यान।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:00 AM (IST)
इंटीमेट एरिया के बालों की सफाई करते वक्त ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी
रेत पर लेटकर बिकनी पहने पोज़ देती महिला

महिलाएं के ब्यूटी ट्रीटमेंट में अब एक और चीज़ ऐड हो चुकी है और वो है इंटीमेट एरिया की भी क्लीनिंग। जिसके बाद नो डाउट वहां की स्किन एकदम साफ-सुथरी और स्मूद लगने लगती है लेकिन क्या आप जानती हैं इंटीमेट एरिया के बाल भी नाक के बालों जैसे एक तरह का सुरक्षा कवच हैं। जिन्हें हटाने पर कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं आइए जानते हैं इनके बारे में। 

शेविंग या वैक्सिंग के दौरान ध्यान रखें ये बातें 

- पुरुषों वाले रेजर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। महिलाओं के रेजर अलग आते हैं उसी का इस्तेमाल करें।

- इंटीमेट पार्ट साफ करने से पहले स्योर कर लें कि वो पूरी तरह ड्राय हो।

- शेविंग के लिए साबुन नहीं शेविंग फोम का इस्तेमाल बेहतर रहेगा।

- इंटीमेट एरिया को धोने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल से बिल्कुल न करें क्योंकि इससे ड्रायनेस बढ़ सकती है।

- धोने के बाद नारियल तेल या कोई अच्छा मॉइश्चराइज़र क्रीम जरूर लगाएं।

इंटीमेट एरिया की शेविंग से हो सकती हैं ये दिक्कतें

1. खुलजी: इंटीमेट एरिया की शेविंग से कई बार खुजली की समस्या बढ़ जाती है। जो शर्मिंदगी की कारण भी बन सकती है। ये खुजली धीरे-धीरे इंटीमेट एरिया से होते हुआ आसपास भी फैल सकती है। 
2. इन्फेक्शन: इंटीमेट एरिया की शेविंग से सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन, कांटेक्ट डर्मेटोसिस के खतरे की संभावना भी बढ़ जाती है। यूरिन पाइप में सूजन, खुजली और रैशेज़ की दिक्कतें हो सकती हैं।

3. पीएच बैलेंस: वैक्सिंग करने से उस एरिया का पीएच बैलेंस बिगड़ सकता है। उसके बाद इनरवेयर टच होने से दाने, खुजली और रैशेस की समस्या परेशान करने लगती है।

4. बालतोड़: खुद से शेविंग के दौरान हल्की से गलती बालतोड़ की वजह बन सकती है जो बहुत ही पीड़ादायक होता है। और अगर क्रीम वल्वा के अंदर गलती से चला गया, तो तेजी से जलन के साथ खुजली भी होने लगती है।

Pic credit- pexels

chat bot
आपका साथी