Garlic for Acne: मुहांसों से निजात पाना है तो लहसुन से करें उनका इलाज, जानिए तरीका

Garlic for Acne औषधीय गुणों से भरपूर लहसुन में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो मुहांसों का जड़ से इलाज करते हैं साथ ही उनके निशानों को भी मिटाते हैं। इसमें एंटीएजिंग गुण मौजूद होते हैं जो स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं।

By Shahina NoorEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 06:48 PM (IST)
Garlic for Acne: मुहांसों से निजात पाना है तो लहसुन से करें उनका इलाज, जानिए तरीका
लहसुन चेहरे पर मौजूद ब्लैक हेड्स से भी निजात दिलाता है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे पर मुहांसे ना सिर्फ देखने में भद्दे लगते हैं बल्कि चेहरे में दर्द भी करते हैं। इनका इलाज करना भी आसान नहीं है। कई बार इनका इलाज करने पर दवा का साइड इफेक्ट हो जाता है और यह कम होने के बजाए फैलने लगते हैं। मुहांसों से निजात पाना चाहते हैं तो दवाई से नहीं बल्कि घरेलू नुस्खों से उसका ट्रीटमेंट करें। किचन में मौजूद लहसुन (Garlic) मुहांसों का असरदार इलाज है। औषधीय गुणों से भरपूर लहसुन में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो मुहांसों का जड़ से इलाज करते हैं, साथ ही उनके निशानों को भी मिटाते हैं। आइए जानते हैं कि मुहांसों से निजात पाने के लिए लहसुन किस तरह असरदार है और उसका इस्तेमाल कैसे करें।

लहसुन का स्किन पर असर:

औषधीय गुणों से भरपूर लहसुन स्किन की कई परेशानियों को दूर कर सकता है। इसमें एंटीएजिंग गुण मौजूद होते हैं जो स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं। लहसुन स्किन से झुर्रियां और स्ट्रेच मार्क दूर करता है। चेहरे पर ब्लैक हेड्स से छुटकारा दिलाने में लहसुन बेहद असरदार है।

मुहांसों के लिए लहसुन का करें इस्तेमाल:

लहसुन की कुछ कलियों को कूटें और फिर इसका पेस्ट बनाकर फ्रिज में कुछ घंटों के लिए रख दें। जब, पिम्पल्स पर इसे लगाना हो तो फ्रिज से निकाल कर मुहांसों पर लगाएं। 15 मिनट के लिए लहसुन के पेस्ट को पिम्पल पर लगा रहने दें फिर, चेहरे को पानी से धो दें। दिन में 2-3 बार इस पेस्ट को लगाने से 3-4 दिनों में ही मुहांसों से निजात मिल जाएगी।

पुराने मुहांसों से निजात पाने के लिए लहसुन का इस तरह करें इस्तेमाल

लहसुन की 3-4 कलियां लें और उसे पीस लें। इस पेस्ट में, एक चम्मच शहद मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस पेस्ट को मुहांसों वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद साफ पानी से वॉश कर लें। 

chat bot
आपका साथी