फैल न जाए आपका लिक्विड आई लाइनर, ऐसे लगाएं इसे

लाइनर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं लेकिन इसे लगाना आसान काम नहीं। कभी बराबर न लगना तो कभी फैल जाने की प्रॉब्लम ज्यादातर गर्ल्स के साथ होती है। जानेंगे बेसिक टिप्स

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 05:23 PM (IST)
फैल न जाए आपका लिक्विड आई लाइनर, ऐसे लगाएं इसे
फैल न जाए आपका लिक्विड आई लाइनर, ऐसे लगाएं इसे

कई विमेन हैं जो ठीक से लिक्विड आईलाइनर नहीं लगा पातीं। ऐसे में ब्रश यूजफुल साबित हो सकता है। जानिए कैसे आप ब्रश की हेल्प से लिक्विड लाइनर लगा सकती हैं।

एंगल्ड ब्रश का करें यूज

इसके लिए एंगल्ड ब्रश लें और आंखों के आउटर कॉर्नर से लेते हुए आईब्रोज की तरफ एक लाइन ड्रॉ करें।

आईलिड में बनाएं लाइन

अब जहां इस लाइन की टिप है वहां से लेते हुए एक और लाइन को इस तरह से आईलिड के पास

अंदर की तरफ ड्रॉ करें। लाइन को करें पर्फेक्ट सेट अब अपर आईलिड पर लाइन को ड्रॉ करते हुए

उसे आंखों के इनर कॉर्नर तक लाएं और लाइन को अच्छे से सेट करें।

ब्रश और लाइनर करें यूज

अब दोनों लाइंस के बीच के डिफरेंस को भी ब्रश और लाइनर की हेल्प से फिल करें जिससे आपको

परफेक्ट फिनिश मिले। 

chat bot
आपका साथी