इन सस्ते और आसान घरेलू नुस्खों से मिनटों में पाएं चेहरे पर जादुई निखार

अगर आपको भी है अपने चेहरे से बहुत ज्यादा प्यार तो ये लेख आपके लिए बहुत काम का है क्योंकि इसमें हम बताने वाले हैं ऐसे घरेलू नुस्खे जिनके इस्तेमाल से आप पा सकती हैं खूबसूरत यंग और ग्लोइंग स्किन।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:26 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:26 PM (IST)
इन सस्ते और आसान घरेलू नुस्खों से मिनटों में पाएं चेहरे पर जादुई निखार
खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन वाली एक युवती

बेज़ान, मुरझाए हुए चेहरे को आइने में देखने का दिल ही नहीं करता और लगता है काश चमत्कार हो जाता और चेहरा एकदम से चमक जाता। तो देखिए चमत्कार तो होने से रहा लेकिन कुछ नेचुरल चीज़ें हैं ऐसी, जिनके इस्तेमाल से इंस्टेंट ग्लो जरूर मिल सकता है। तो अब जब भी आपको किसी पार्टी या इवेंट में जाना हों, इन चीज़ों को चेहरे पर करें अप्लाई और फिर देखें असर।   

1.  दही में मौजूद तत्व रंगत निखारने का काम करते हैं। तो इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए दही से चेहरे की मसाज करें। 

2.  नींबू का रस हमारी स्किन पर जादुई असर दिखाता है। तो नींबू का रस निकालें और इससे चेहरे पर मसाज करें। इससे चेहरा बेदाग होता है और झाइयों की समस्या भी दूर होगी।

3. कच्चे पपीते के पेस्ट में नींबू का रस और शहद मिलाकर लगाने से फौरन चेहरा चमक उठता है।

4. आलू को कद्दूकस कर इसका रस निकाल लें। इसमें दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। चेहरे पर लगाकर कम से कम 15 मिनट रखें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

5. चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। फिर इस पर नारियल तेल से मसाज करें। मसाज के बाद एक रूमाल को गर्म पानी में भिगोएं और पूरा पानी निचोड़कर रूमाल को चेहरे पर रखें। इससे ऑयल स्किन में एब्जॉर्ब हो जाएगा। इसका फर्क आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा।

6. सिर्फ आलू का रस लगाकर भी चेहरे को तुरंत चमकाया जा सकता है।

7. 1/2 टीस्पून बेकिंग सोडा में 1 टीस्पून शहद और 1 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा को नॉर्मल पानी से धो लें।

8.  केला, शहद और दही में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद धो लें।

9. शहद और नींबू लगाने से चेहरे पर चमक तो आती ही है साथ ही जवां भी।

10. ताज़े नारियल का पानी भी इंस्टेंट ग्लो देता है।

Pic credit- unsplash 

chat bot
आपका साथी