Diwali 2021: त्योहार पर चाहिए चेहरे पर रौनक, तो दाल से बने इस फेस पैक का करें इस्तेमाल

Diwali 2021 हमारे किचन में ऐसी कई चीज़ें होती हैं जिनकी मदद से आप खूबसूरत और हेल्दी त्वचा पा सकती हैं। इनमें से ही एक है दालें। जी हां मसूर से लेकर मूंग यहां तक कि चना दाल भी खूबसूरती को निखारने का काम करती हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:40 AM (IST)
Diwali 2021: त्योहार पर चाहिए चेहरे पर रौनक, तो दाल से बने इस फेस पैक का करें इस्तेमाल
सज धज कर पोज़ देती इंडियन महिला

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali 2021: त्वचा की देखभाल के लिए वैसे तो बाज़ार में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं। लेकिन प्राकृतिक उपाय आपकी त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। हमारे किचन में ऐसी कई चीज़ें होती हैं, जिनकी मदद से आप खूबसूरत और हेल्दी त्वचा पा सकती हैं। इनमें से ही एक है दालें। जी हां मसूर से लेकर मूंग यहां तक कि चना दाल भी खूबसूरती को निखारने का काम करती हैं। तो आज दालों से कुछ खास तरह के फेस पैक तैयार करने के तरीके जानेंगे।

1. चना दाल फेस पैक

चना दाल की क्लेंज़िंग प्रॉपर्टीज़ से आपको एक ऑयल फ्री स्किन पाने में मदद मिलेगी. इस फ़ेस मास्क से आपको एक्ने, पिग्मेंटेशन और ब्लैक स्पॉट्स से छुटकारा मिलेगा.

सामग्री

चना दाल रातभर भिगोई हुई 2- 3 चम्मच, दही- 2 टेबलस्पून, नींबू का रस- 1 टीस्पून, शहद- 1 टीस्पून

ऐसे करें तैयार

भीगे हुए चने की दाल को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।

इसमें दही, नींबू का रस और शहद मिक्स करें।

चेहरे पर लगाकर हल्का सूखने दें। बहुत ज्यादा नहीं सुखाना।

फिर नॉर्मल पानी से धोकर साफ़ कर लें।

मॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें।

2. मसूद दाल फेस पैक

तरह-तरह के स्क्रब पर पैसे खर्च करने की जगह घर में ही आप मसूर दाल से ऐसा स्क्रब तैयार कर सकती हैं जो डेल सेल्स निकालने के साथ ही, टैनिंग दूर कर चेहरे का ग्लो भी बढ़ाती है। 

सामग्री

रात भर भिगोई हुई मसूर दाल- ½ कप, कच्चा दूध- 1/3 कप

ऐसे करें तैयार

मसूर दाल को भी भीगाकर पीस लें।

इसमें दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

पैक लगाने से पहले चेहरे को धो लें। 

मसूर दाल पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें।

निकालते वक्त सर्कुलर मोशन में स्क्रबिंग करें। 

नॉर्मल पानी से धो लें।

3. मूंग दाल फेस पैक

विटामिन ए और सी से भरपूर मूंग दाल के इस्तेमाल से चेहरे पर कम ही दिनों में अच्छा ग्लो पा सकते हैं। 

सामग्री

मूंग दाल रातभर भिगोई हुई- - ½ कप, दही- 1 टेबलस्पून, एलोवेरा जेल- 1 टेबलस्पून

विधि

इस दाल को भी पीसकर पेस्ट बना लें।

पिसे हुए पेस्ट में दही और एलोवेरा जेल मिक्स करें।

चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक लगा रहने दें।

स्क्रब करते हुए पैक हटाएं और पानी से धो लें।

Pic credit- pexels

chat bot
आपका साथी