Diwali Festival Look: फेस्टिवल में अपने अलग लुक से देना है सबको मात, तो फॉलो करें ये टिप्स एंड आइडियाज़

फेस्टिवल के मौके पर सबसे खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। लेकिन क्या पहनें कैसी हेयरस्टाइल कैरी करें और किस तरह मेकअप लुक पर सूट करेगा इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम यहां यही डिस्कस करने वाले हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:30 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:30 AM (IST)
Diwali Festival Look: फेस्टिवल में अपने अलग लुक से देना है सबको मात, तो फॉलो करें ये टिप्स एंड आइडियाज़
टेड्रिशनल वेयर पहनकर पोज़ देती हुई युवती

फेस्टिवल के मौके पर खास दिखना है लेकिन मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल कैसा रखें जिससे अलग और अच्छी लगें इसका कोई आइडिया नहीं तो बहुत ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि यहां हम आपको आउटफिट्स के साथ मेकअप और हेयरस्टाइल के भी कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाले हैं जो स्योर सिंपल होने के साथ फेस्टिवल के हिसाब से एकदम बेस्ट है। 

सबसे पहले बात मेकअप की..

- मेकअप करते समय सबसे पहले बात आती है चेहरे की, क्योंकि इसी पर पहली नजर जाती है।

- मेकअप करने से पहले अच्छी तरह चेहरा साफ कर लें।

- इसके बाद ऊपर से नीचे की तरफ बेस लगाएं।

- इसके बाद हल्के पीच कलर के ब्लशर से गालों को उभारें।

- पलकों पर ब्रांज कलर का आईशैडो लगाकर अच्छी तरह से ब्लेंड करें।

- भौहों के नीचे वाले हिस्से को गोल्डन कलर से हाईलाइट करें।

- बरौनियों को आकर्षक और घना बनाने के लिए मस्कारा के दो कोट लगाएं। इसके बाद निचली और ऊपरी पलक अर्थात आईलिड को ब्लैक कलर की आई पेंसिल से सही आकार दें।

- माथे, ठोढ़ी और गालों पर हल्का ब्रांजर लगाएं। होंठों पर बगैर आउटलाइन बनाए लाइट रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं ताकि आप साफ्ट और नेचरल दिखें।

अब बात आती है बालों की...

- बालों को पीछे की तरफ कांब करके फिर आगे की तरफ हल्का दबाकर पिनअप करें।

- इसके बाद साइड पोनी बनाकर आधे बालों से जूड़ा और आधे बालों को कर्ल करके एक तरफ कंधे के सामने सेट करें।

- बालों को सेट करने के लिए हल्का हेयर स्प्रे प्रयोग कर सकती हैं ताकि माथा साफ नजर आए।

- आप चाहें तो जूड़ा भी बना सकती हैं या लंबी चोटी भी कर सकती हैं।

- यदि आप कोई और स्टाइल अपनाना चाहती हैं तो यह ध्यान रखें कि वो स्टाइल आपकी पारंपरिक पोशाक के साथ फबने वाली हो।

- बालों में बहुत माडर्न स्टाइल पारंपरिक परिधानों के साथ शोभा नहीं देगी।

इसके बाद बारी आती है ड्रेस की...

- आप चाहें तो पारंपरिक रूप से तैयार होने के लिए साड़ी पहन सकती हैं। आप साड़ी को भी अलग तरह से पहन सकती हैं मतलब जैसा आम दिनों में पहनती हैं उससे अलग हटकर नए स्टाइल में।

- आप चाहें तो त्योहार को सेलीब्रेट करने के लिए लहंगा भी पहन सकती हैं। 

- लाल-पीले या मनपसंद रंग का सलवार-कुर्ता भी फेस्टिवल के हिसाब से परफेक्ट रहेगा।

- अनारकली कुर्ता का भी ऑप्शन है आपके पास। यह तो आपको पता ही है कि त्योहार के मौके पर पारंपरिक परिधान एक अलग ही लुक प्रदान करते हैं। इसलिए पारंपरिक परिधान पहनना ज्यादा अच्छा रहेगा।

Pic credit- pexels

chat bot
आपका साथी