सेलिब्रिटीज़ इंस्पायर्ड ब्लाउज़ के ऐसे ऑप्शन्स जो सीज़न और ट्रेंड दोनों हिसाब से हैं एकदम बेस्ट

वेडिंग फंक्शन में बिखरेना है अपने स्टाइल का जलवा तो साड़ी या लहंगे के साथ इस तरह का ब्लाउज़ करें कैरी। जो न सिर्फ फैशन बल्कि कंफर्ट के मामले में भी रहेंगे बेस्ट च्वॉइस। देखें यहां इनका लुक।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:52 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:52 AM (IST)
सेलिब्रिटीज़ इंस्पायर्ड ब्लाउज़ के ऐसे ऑप्शन्स जो सीज़न और ट्रेंड दोनों हिसाब से हैं एकदम बेस्ट
रॉस्पबेरी पिंक और क्रीम कलर के स्टाइलिश ब्लाउज़ में Kiara Advani

शादी खुद की हो, बहन की या फिर किसी खास दोस्त की...इसकी तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं। ट्रेडिशनल लुक के लिए साड़ी और लहंगा ही लिस्ट में सबसे टॉप पर रहता है जिनमें एक चीज़ कॉमन होती है और वो है चोली या ब्लाउज़। तो अगर आप फंक्शन में हर किसी की तारीफ पाना चाहती हैं तो फोकस ब्लाउज़ पर करें। जो सिंपल से आउटफिट को एकदम से स्टाइलिश बना देते हैं। तो आज हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे गिने-चुने ऑप्शंस लेकर आए हैं जिन्हें आपको जरूर ट्राय करना चाहिए।

प्लन्जिंंग नेक ब्लाउज़

बोल्ड लुक के लिए प्लन्जिंग नेक ब्लाउज़ का ऑप्शन है एकदम बेस्ट। लेकिन इसका असली लुक तभी नजर आएगा जब आप इसे कॉन्फिडेंटली कैरी करें। वैसे  इस नेक को आप ब्लाउज़ के अलावा गाउन में भी ट्राय कर सकती हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

नूडल स्ट्रेप ब्लाउज़

आलिया भट्ट की तरह इस नूडल स्ट्रैप ब्लाउज़ को आप शादी-ब्याह के दौरान होने वाले अलग-अलग तरह के फंक्शन्स में कैरी कर सकती हैं फिर चाहे वो संगीत नाइट हो, मेंहदी या फिर कॉकटेल पार्टी।

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

फुल स्लीव ब्लाउज़

ठंड से बचने के साथ ही लुक में थोड़ा ग्लैमर एड करना हो तो इस तरह का ब्लाउज़ कैरी करें। शिमर, ग्लिटरी फैब्रिक पर तो ये स्टाइल कमाल का लगेगा।

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

एम्बेलिश्ड बोट नेक ब्लाउज़

अगर आपको बोट नेक कॉमन स्टाइल लगने लगा है तो इसे अलग बनाएं एम्बेलिश्मेंट द्वारा। फिर चाहे वो एंब्रायडरी हो, पैचवर्क हो, पाइपिंग या फिर लेसवर्क। 

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

हाई नेक ब्लाउज़

दुबले-पतले फिजीक पर साड़ी कैरी करने की सोच रही हैं तो उसमें अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हाई नेक ब्लाउज़ कैरी करें। इससे आपको कॉलर बोन आसानी से कवर हो जाएगा। स्लीव की लेंथ अपने कंफर्ट के हिसाब से डिसाइड करें। वैसे 3/4 स्लीव ऐसे नेक के साथ ज्यादा अच्छा लगता है।

View this post on Instagram

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

यहां दिए गए ब्लाउज़ के सारे ही ऑप्शन्स ऐसे हैं जो सीज़न और ट्रेंड के हिसाब से लुक में चार चांद तो लगाएंगे ही साथ ही आपके कंफर्ट को भी बनाए रखेंगे। 

Pic credit- afashionistasdiaries  

chat bot
आपका साथी