बालों की हर समस्या से छुटकारा दिलाता है अरंडी का तेल

Hair problems solution- बाल झड़ने की परेशानी है या स्कैल्प पर बाल कम हैं तो परेशान नहीं रहिए अरंडी का तेल इस्तेमाल कीजिए और बालोें की हर समस्या से छुटकारा पाइए।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 05:25 PM (IST)
बालों की हर समस्या से छुटकारा दिलाता है अरंडी का तेल
बालों की हर समस्या से छुटकारा दिलाता है अरंडी का तेल

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल। आज के जमाने में युवाओं को फैशन के लिहाज से बालों की चिंता सबसे ज्यादा सताती है। चाहे लड़का हो या लड़की, हर कोई बालों की किसी न किसी तरह की समस्या से परेशान है। किसी के बाल बहुत जल्दी कम हो जाते हैं तो किसी के बालों में बहुत ज्यादा ड्राईनेस हो जाती है, किसी के बाल दो मुंहें के हो जाते हैं तो कोई सफेद बालों से परेशान होता है। इन सब समस्याओं के बावजूद बालों का टशन सबको दिखाना है। हर कोई बालों को सुंदर, घना और काला बनाने के उपाय खोजता रहता है। यहां हम आपको बालों की इन सभी समस्याओं से मुक्त करने के लिए घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बालों में हर तरह की समस्या से निजात पा सकते हैं।

बालों के लिए रामबाण है अरंडी

दरअसल, अरंडी के तेल में रिसिनोलेइक एसिड होता है, जो स्कैल्प के पीएच लेवल को संतुलित रखता है, जिससे सिर पर बालों को स्वस्थ्य रखने वाले नैचुरल ऑयल की कमी नहीं होती। इसमें ऐसे कई गुण होते हैं, जो बालों को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ डैंड्रफ, दो मुंहे बाल और स्कैल्प इंफेक्शन जैसी कई समस्याओं को भी दूर करते हैं।

बालों को घना और लंबा करता है

इस तेल की नियमित मालिश से न सिर्फ बाल तेजी से बढ़ते हैं, बल्कि मजबूत भी होते हैं। इससे तनाव भी दूर होता है। अगर बालों को लंबा और घना करना है तो अरंडी के तेल में नारियल तेल की कुछ बूंदें मिला दें और इसके बाद सिर में मालिश करें। मालिश से तेल स्कैल्प के अंदर जाकर बालों के रूखे फॉलिकल्स को नरम करता है। इस तेल में ओलिक और लिनोलिक एसिड होता है, जो बालों को नरम कर उसे सीधा बनाता है।

खुजली और पैचे दूर करता है

अरंडी के तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। अरंडी के तेल से कम से कम 10 मिनट तक मालिश किया जाय तो सिर में रक्त संचार सुचारू रूप से चलने लगता।

सफेद बाल नहीं आएंगे

अरंडी के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो बाल सफेद होने से रोकता है। अरंडी के तेल में सरसों तेल मिलाकर बालों की मालिश करने से बहुत फायदा होता है। इससे बालों को अपना पिग्मेंट वापस पाने और स्कैल्प पर रक्त प्रवाह बढ़ाने में मदद मिलती है।         

                         Written By Shahina Noor

chat bot
आपका साथी