Beetroot For Skin And Hair: गुलाबी त्वचा और डैंड्रफ फ्री बालों के लिए ऐसे करें चुकंदर का इस्तेमाल

Beetroot For Skin And Hair महंगे से महंगे इलाज से लेकर दर्दनाक लेज़र तक खूबसूरती के लिए लोग न जाने क्या नहीं कर बैठते। हालांकि इसे खूबसूरत बनाने के लिए कई लोग घरेलू इलाज का सहारा भी लेते हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 03:59 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 03:59 PM (IST)
Beetroot For Skin And Hair: गुलाबी त्वचा और डैंड्रफ फ्री बालों के लिए ऐसे करें चुकंदर का इस्तेमाल
गुलाबी त्वचा और डैंड्रफ फ्री बालों के लिए ऐसे करें चुकंदर का इस्तेमाल

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Beetroot For Skin And Hair: खूबसूरत बाल और त्वचा सभी को चाहिए होती है। यही वजह है कि लोग लगातार इसे बेहतर बनाने के तरीके ढूंढते रहते हैं। महंगे से महंगे इलाज से लेकर दर्दनाक लेज़र तक, खूबसूरती के लिए लोग न जाने क्या नहीं कर बैठते। हालांकि, इसे खूबसूरत बनाने के लिए कई लोग घरेलू इलाज का सहारा भी लेते हैं। वैसे तो आपने कई चीज़ों का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या कभी खूबसूरत त्वचा और बालों के लिए चुकंदर को आज़माया है? 

अगर नहीं, तो आज हम बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिनकी मदद से आपको गुलाबी गालों के साथ खूबसूरत बाल भी मिलेंगे।

त्वचा के लिए

1. गुलाबी त्वचा के लिए

अगर आप गुलाबी गालों की चाहत रखते हैं, तो एक चुकंदर को आधा कर उसे ग्रेट कर लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इसे 15 मिनट रहने दें और फिर धो लें। इसे रोज़ाना करने से आपके चेहरे पर एक गुलाबी नूर दिखने लगेगा। 

2. आंखों के नीचे काले घेरों के लिए

चुकंदर के जूस में शहद और दूध मिला लें और अब इसमें रुई को भिगोकर आंखों पर 10 मिनट के लिए रख लें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। 

3. होठों का रंग निखारने के लिए 

होठों पर चुकंदर का रस लगाएं। इसके अलावा आप चुकंदर के रस में चीनी मिलाकर होठों को स्क्रब भी कर सकती हैं। ये आपके होठों से डेड स्किन और गहरे दाग़ निकालने में मदद करेगा। 

4. मुलायम त्वचा के लिए 

एक चुकंदर को दो चम्मच दही में ग्राइंड कर लें और फिर इसमें थोड़ा सा बादाम का तेल मिला लें। अब अपने चेहरे और शरीर पर लगाकर 10-20 मिनट के लिए इससे मासाज करें। फिर इसे धो लें।

5. झुर्रियों को कहें अलविदा 

चुकंदर के रस में शहद और दूध को मिला लें। अब इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगा लें। इससे आपके चेहरे की झुर्रियां कम हो जाएंगी।

6. एक्ने और पिंपल्स के लिए

चुकंदर और टमाटर का आधा-आधा रस मिला लें और फिर इसे चेहरे पर लगा लें। सूखने पर इसे पानी से धो लें। इससे ब्लैकहेड्स के साथ वाइटहेड्स पर दूर होते हैं।

बालों के लिए

7. बालों का झड़ना रोकने के लिए

बाल धोने के लिए, चुकंदर के रस को गर्म कर लें और फिर जड़ों तक लगाएं। हेयर मास्क बनाने के लिए, कॉफी में चुकंदर का रस मिलाकर लगाएं। ये हेयर कंडिशनर के तौर पर भी काम करता है। 

8. डैंड्रफ के लिए

चुकंदर के जूस में थोड़ा विनेगर या नीम का पानी मिलाकर अपने बालों पर लगाएं। फिर थोड़ी देर में शैम्पू से बालों को धो लें। इससे खुजली वाली डैंड्रफ से राहत मिलेगी और बाल मुलायम और खूबसूरत दिखेंगे। 

Disclaimer: इन फेसमास्क को आज़माने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें। कई बार प्राकृतिक चीज़ों से भी एलर्जी का ख़तरा  होता है। इसे लगाने पर अगर जलन महसूस हो, तो फौरन पानी से धो लें। ज़्यादा तकलीफ होने पर अपने डॉक्टर से ज़रूर सलाह कर लें।

chat bot
आपका साथी