खेल खेल में बच्चों को सिखाने के लिए खरीदें ऑनलाइन खिलौने

आजकल लोगों के पास टाइम की कमी होती है इसलिए आप ऑनलाइन खरीददारी कर सकते है। अमेजन कई शानदार खिलौने बेस्ट प्राइज पर ऑफर किए गए है।

By Gaurav TiwariEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 05:49 PM (IST)
खेल खेल में बच्चों को सिखाने के लिए खरीदें ऑनलाइन खिलौने
खेल खेल में बच्चों को सिखाने के लिए खरीदें ऑनलाइन खिलौने

नई दिल्ली, जेएनएन। खिलौने बच्चों को सबसे ज्यादा प्यारे होते है। इनसे खेल-खेल में वे काफी कुछ सीखते हैं इसलिए यह जरूरी है कि उन्हें ऐसे खिलौने दिए जाएं जो उनके सीखने में प्रेरित करें। बच्चे को ढेर सारे खिलौने देने का ज्यादा फायदा है। इसकी जगह उन्हें ऐसे खिलौने दें, जो उनकी सोचने की पॉवर को बढ़ा सकें। सोचने की शक्ति बढ़ने से उनका फिजीकल और मेंटल दोनों तरह का विकास होता है। अगर आपके बच्चे को हर चीज मुंह में डालने की आदत है, तो उसे खेलने के लिए लकड़ी के खिलौने देना बेहतर होगा। बच्चों को गिफ्ट में भी ऐसे खिलौने देना चाहिए जो कि विकास में कारगर हो और उनके लिए सेफ भी हो। आजकल लोगों के पास टाइम की कमी होती है इसलिए आप ऑनलाइन खरीददारी कर सकते है। अमेजन कई शानदार खिलौने बेस्ट प्राइज पर ऑफर किए गए है।

1. Supermarket Play Set Toy Shop 34 Pcs with Sound Effects - ये खिलौनों का सेट है जिसमें 34 आइटम है। इससे बच्चे सुपरमार्केट बनाकर खेल सकते है। इसका साइज 38.5 x 37 x 20cm है। इस सेट की एमआरपी 1499 रुपये है लेकिन इसको 699 रुपये के प्राइज में खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

2. Cute Baby Lion- ये क्यूट बेबी लॉयन आपके बच्चे को खूब भाएगा। इसको आप 699 रुपये के प्राइज में ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। ये काफी सॉफ्ट है और गिफ्ट देने के लिए शानदार आइटम है। इसका साइज 30 सेमी है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

3. Funny Musical Cow Educational Piano Keyboard Baby Toy Game for Kids Children - ये शानदार खिलौना है। इसमें आठ म्यूजिकल बटन और 6 एनिमल साउंड बटन है। इससे बच्चों के लिए शानदार साउंड निकलता है। ये 12 इंच का है। इसकी एमआरपी 899 रुपये है लेकिन आप इसे 470 रुपये में खरीद सकते है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

4. Rail Racing Track Electric LED Light Car Set Kit - ये रेसिंग ट्रेक है जिसमें कार दौड़ती है। इसमें चलने वाली कार में  LED लाइट है जो कि चलते समय पूरे ट्रैक पर टाइटिंग कर देती है। इसको आसानी से तोड़ा और जोड़ा सकता है। इसमें 128 आइटम है। इसकी एमआरपी 1599 रुपये है लेकिन इसको खरीदने के लिए आपको 849 रुपये खर्च करने होगे। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें  

5. Wooden Educational Toys - ये वुड से बना है और देखने में सुंदर है। इससे बच्चे काउंटिंग और जोड़-घटाना आसानी से सीख सकते हैं। इसकी एमआरपी 999 रुपये है लेकिन इसको 799 रुपये की कीमत में खरीद सकते है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी