इस धनतेरस और दीवाली गिफ्ट देना हुआ और भी आसान, Amazon पर मिल रही डील्स

प्यारे साथी के लिए प्यार से खरीदें उपहार

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 11:27 AM (IST)
इस धनतेरस और दीवाली गिफ्ट देना हुआ और भी आसान, Amazon पर मिल रही डील्स
इस धनतेरस और दीवाली गिफ्ट देना हुआ और भी आसान, Amazon पर मिल रही डील्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। दीवाली के मौके पर सबसे मुश्किल काम होता है ये डिसाइड करना होता है की हम अपने खास दोस्त को क्या गिफ्ट दे, जो खास मौके पर कीमती भी दिखे और यूजफुल भी हो। अमेजन धनतेरस के दिन गिफ्ट देने के लिए खास गिफ्ट आइटम बेच रहा है जिसे आप अपने करीबी साथी को गिफ्ट कर सकते है।

Buy Now On Amazon

Arttdinox Dome Cup and Saucer Set of 2: इस टू पीस कप और सोसर के सेट की MRP.745 है जबकि अमेजन आपको ये सेट 670 रुपये में बेच रहा है। स्टैनलेस स्टील से तैयार इस कप सेट को आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकती है। पूरी तरह से हाइजेनिक इस कप सेट को साफ करना बेहद आसान है। अमेजन यूजर्स ने इसे 5 स्टार रेटिंग दी है।

Buy Now On Amazon

MMTC-PAMP Stylized Lakshmi Ganesha (999.9) 50 gm Silver Bar: भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की प्रतिमा के साथ ये सिल्वर बार अमेजन आपको 3,399 रुपये में बेच रहा है। इसे आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते है या फिर आप चाहे तो इसे अपने पूजा घर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेजन यूजर्स ने 4.6 रेटिंग दी है।

Buy Now On Amazon

Arttdinox Poetic Garden Mug Set of 2: सेरेमिक मटेरियल से तैयार ये मग सेट आप अमेजन से 802 रुपये में खरीद सकते हैं। इस मग पर प्रिंटिड नक्काशी की गई है। देखने में बेहद खूबसूरत ये मग आप धनतेरस के दिन अपने साथी को गिफ्ट कर सकते हैं।

Buy Now On Amazon

Toyinngg Diwali Dhanteras Gift Ayurveda Health Benefit Copper Drinking Glasses Tumblers Set of 2 Tableware Dinnerware Serveware: कॉपर के ये गिलास आप अपने खास साथी को गिफ्ट कर सकते है। दीवाली पर इससे बेहतर गिफ्ट आप अपने साथी को क्या दे सकते है। अमेजन पर इस गिलास सेट की कीमत 902 रुपये है। आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर कॉपर के गिलास में यादि आप खुद भी पानी पीयेंगे तो ये आपकी सेहत के लिए मुफीद होगा। बढ़िया क्वालिटी के कॉपर से तैयार इस गिलास में 400mL पानी आ सकता है। इसे आप अपनी फैमिली के लिए भी खरीद सकती है क्योंकि आपके परिवार की सेहत का सवाल । इसे खरीदना फायदे का सौदा रहेगा।

Buy Now On Amazon

Aristo Stainless Steel 800ml to 2.8L Milk Pot (Silver) - Set of 5: स्टैनलेस स्टील से तैयार स्टील के इन 5 पॉट को अमेजन आपको 734 रुपये में बेच रहा है। किचन में इस्तेमाल के लिए ये बेस्ट आइटम है। इसमें आप मिल्क,क्रीम या और भी कुछ लिक्वि़ड रखने के लिए यूज कर सकती है।

                                                 Written by Shahina Noor

chat bot
आपका साथी