बच्चों के टॉयज पर अमेजन दे रहा 60% तक की छूट, यहां से कर सकते हैं ऑर्डर

अमेजन से आप अपने बच्चों के लिए खिलौने खरीद सकते हैं जो काफी महंगे भी नहीं हैं और आपके बच्चों को पसंद आएंगे।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 11:13 AM (IST)
बच्चों के टॉयज पर अमेजन दे रहा 60% तक की छूट, यहां से कर सकते हैं ऑर्डर
बच्चों के टॉयज पर अमेजन दे रहा 60% तक की छूट, यहां से कर सकते हैं ऑर्डर

नई दिल्ली, जेएनएन। जेनरेशन बदलने के साथ बच्चों के खिलौने भी बदल रहे हैं। एक समय में गुड्डे-गुड़िए बच्चों के खिलौने हुआ करते थे। हालांकि, अब वक्त बदल चुका है। बच्चे अब रिमोट वाली गाड़ियां, हेलीकॉप्टर और ड्रोन जैसे खिलौने पसंद करते हैं। ये दूसरी बात है कि ऐसे खिलौनों की कीमत बहुत अधिक होती है लेकिन आप चाहें तो अमेजन से ये खिलौने खरीद सकते हैं, जो काफी महंगे भी नहीं हैं और आपके बच्चों को पसंद आएंगे। 

1. Zest 4 Toyz Remote Controlled Ferrari like Model Sports Car With Openable Doors - यह महंगी फेरारी की तरह दिखने वाली कार है। यह रेड और येलो कलर्स में अवेलेबल है। ये छोटे बच्चों को काफी पसंद आ सकती है। इसका दरवाजा खुल सकता है। इस कार का लुक किसी स्पोर्ट्स कार की तरह है। इसे आपके बच्चे रिमोट कंट्रोल से चला सकते हैं। इस कार की एमआरपी 2,499 रुपये है लेकिन अमेजन से आप इसे 769 रुपये में खरीद सकते हैं। इस तरह आपको 1,730 रुपये की बचत होगी। Buy From Here

2. Baybee Wooden Skateboard with Colorful LED Light Up Wheels - यह स्केटबोर्ड ब्लू, ग्रीन और वॉयलेट कलर्स में अवेलेबल है। यह लकड़ी का स्केटबोर्ड है। यह कलरफुल एलईडी लाइट्स के साथ अमेजन पर उपलब्ध है। यह काफी ड्यूरेबल और स्टेबल प्रोडक्ट है। कंपनी का दावा है कि यह पोर्टेबल और कॉन्विनिएंट प्रोडक्ट है। इस प्रोडक्ट को आप करीब 60 फीसद की छूट के साथ 2,999 रुपये में अमेजन से ऑर्डर करके मंगा सकते हैं। Buy From Here

3. Toyshine Unbreakable Automobile Car Toy Set - यह काफी कम उम्र के बच्चों के लिहाज से उपयुक्त टॉय सेट है। यह अमेजन्स च्वाइस वाला प्रोडक्ट है, जिसे 4.8 की शानदार एवरेज रेटिंग मिली हुई है। इसमें आपको एक जेसीबी, एक सीमेंट मिक्सर, एक डंपर और ट्रॉली के साथ एक ट्रैक्टर मिलता है। इस प्रोडक्ट की एमआरपी 1,499 रुपये है लेकिन इसे अमेजन से 584 रुपये में खरीदा जा सकता है। Buy From Here

4. New Ray Jeep Willys - यह विंटेज मॉडल की जीप है। इस जीप की बॉडी डाइ-कास्ट मेटल की है। अमेजन पर 3.8 की रेटिंग वाली इस जीप को आप महज 363 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। Buy From Here

5. Sunshine Dancing Robot with 3D Lights and Music, Multi Color - यह डांसिंग रोबोट है जो 3डी लाइट्स के साथ आता है। इसमें म्यूजिक सुनने को मिलता है। साथ ही मल्टी कलर की लाइट जलती है। यह अमेजन्स च्वाइस वाला प्रोडक्ट है। इसे आप लगभग 60 फीसद के साथ अमेजन से 417 रुपये में खरीद सकते हैं। Buy From Here

chat bot
आपका साथी