खाने में जितना टेस्टी सेहत के लिए उतना ही हेल्दी है 'कॉर्न मसाला चीला'

जब बात हेल्दी ब्रेकफास्ट की होती है तो इसमें चीला, पोहा जैसी चीज़ें जरूर शामिल होती है। तो नॉर्मली हम बेसन और सूजी का चीला ही बनाते हैं लेकिन थोड़े से एफर्ट के साथ आप बेहद टेस्टी चीला तैयार कर सकती हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:08 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 01:08 PM (IST)
खाने में जितना टेस्टी सेहत के लिए उतना ही हेल्दी है 'कॉर्न मसाला चीला'
खाने में जितना टेस्टी सेहत के लिए उतना ही हेल्दी है 'कॉर्न मसाला चीला'

विधि :

मूंग दाल को पानी से निकाल लें और इसे मिक्सर जार में जीरा, हरी मिर्च और नमक के साथ बारीक पीस लें। इसे मिक्सिंग बाउल में निकालें और इसमें कॉर्न का पेस्ट, प्याज, टमाटर, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, हींग और नमक डालकर अच्छे से फेंट लें। अब एक नॉन स्टिक तवा गर्म करें और उसपर ब्रश से थोड़ा सा तेल लगा दें।
फिर एक बड़े टेबलस्पून में मिक्सचर लेकर तवे पर गोलाई में अंदर से बाहर की ओर घुमाते हुए फैला दें। चीले के किनारों पर थोड़ा तेल डालकर धीमी आंच पर एक मिनट तक पका लें और फिर इसे दूसरी तरफ पलट दें और दो मिनट तक पका लें। इसे सर्विंग प्लेट में निकालें और हरी चटनी या सॉस के साथ गरमा-गर्म सर्व करें।

Pic credit- Pinterest, honeywhatscooking

chat bot
आपका साथी