घर में भी बना सकते हैं स्ट्रीट स्टाइल 'पालक चाट' इस रेसिपी को फॉलो कर

क्या आपने कभी पालक चाट खाई है? सुनकर ही कई लोगों के मुंह में पानी आ गया होगा तो ये एक डिश है जिसे खाने के लिए आपको रेस्टोरेंट जाने की जरूरत नहीं। घर में भी आप इसे बना सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 03:24 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:23 PM (IST)
घर में भी बना सकते हैं स्ट्रीट स्टाइल 'पालक चाट' इस रेसिपी को फॉलो कर
घर में भी बना सकते हैं स्ट्रीट स्टाइल 'पालक चाट' इस रेसिपी को फॉलो कर

विधि :

पालक पकौड़ा रेसिपी
- पालक के पत्ते से उसके हार्ड डंठल अलग कर लें। इसे पानी से अच्छी तरह धोकर पेपर नैपकिन की मदद से सुखा लें।
- बैटर बनाने के लिए एक बाउल में बेसन, चावल का आटा, नमक, अजवायन, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर मिक्स करें।
- पानी डालकर इसका एक स्मूद बैटर तैयार करें। बैटर को बहुत पतला नहीं करना है।
- कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म होने के लिए रख दें।
- इसके बाद पालक के पत्ते को बेसन वाले घोल में डुबाएं। पत्ते के चारों तरफ घोल अच्छी तरह लग जाए।
- इस गरम तेल में डालकर फ्राई कर लेंगे।
- सुनहरा होने पर इसे तेल से निकाल लें।
पालक चाट रेसिपी
- पालक पकौड़े को सर्विंग प्लेट में डालें।
- इसके ऊपर हरी धनिया चटनी डालें। फिर इमली की चटनी।
- इसके बाद दही डालेंगे। फिर सेव गार्निश करेंगे।
- सेव डालने से पहले टमाटर और प्याज डाल दें।
- इसके ऊपर चाट मसाला बुरक दें।
- सबसे बाद में हरी धनिया डालें और सर्व करें।

Pic credit- spiceupthecurry

chat bot
आपका साथी