कार्यकर्ता पंचायत चुनाव की करें तैयारी : जोबा माझी

संवाद सूत्र मनोहरपुर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री मंत्री जोबा माझी न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 08:23 PM (IST)
कार्यकर्ता पंचायत चुनाव की करें तैयारी : जोबा माझी
कार्यकर्ता पंचायत चुनाव की करें तैयारी : जोबा माझी

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री मंत्री जोबा माझी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में झामुमो का प्रदर्शन बेहतर हो इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी में जुट जाने की जरूरत है। आने वाला दिनों में विधायक से ज्यादा मुखिया को विकास फंड मिलने वाला है। पंचायत से विकास के कार्य ज्यादा होंगे। पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक चौक चौराहे के साथ-साथ अपने घरों में पार्टी का झंडा अवश्य लगाए। मंत्री जोबा माझी आगामी 14 अक्टूबर को गोईलकेरा में आयोजित होने वाला स्व देवेंद्र माझी का श्रद्धांजलि सभा को लेकर गुरुवार को मनोहरपुर के वन विश्रामागर में झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि स्व देवेंद्र माझी जी का 14 अक्टूबर को शहादत दिवस कार्यक्रम समापन के बाद सभी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को लेकर अपने क्षेत्र में काम शुरू कर दें। पंचायत स्तर पर बैठक करें, ताकि पंचायत चुनाव में अपने लोग जीत कर आए। मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि हम सब की पहचान पार्टी से है। अगर पार्टी मजबूत होगी तब हम और हमारा अस्तित्व मजबूत रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में आगामी चुनाव मद्देनजर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर मजबूत करने को कहा। गांव व कस्बे में पार्टी को मजबूत करने का लक्ष्य सुनिश्चित करें। वहीं आगामी 14 अक्टूबर को गोईलकेरा में आयोजित शहीद देवेंद्र मांझी शहादत दिवस को सफल बनाने पर चर्चा की गई। जहां सभी कार्यकर्ताओं को शहादत दिवस में शामिल होने को कहा गया। उन्होंने नव गठित प्रखंड कमेटी को बधाई दी साथ ही पार्टी के विस्तार को लेकर निर्देश दिया। मौके पर रंजीत यादव, मानुएल बेक, बबलू खान, अज्जू सिंह, बंधना उरांव, आशीष साव, अम्बिका चौधरी, मोनालिसा हांसदा आदि मौजूद रहे।

----------------

मंत्री जोबा माझी ने सोनुवा में महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपा मिनी ट्रैक्टर

संवाद सूत्र, सोनुवा : जेएसएलपीएस के माध्यम से भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सोनुवा के देवांबीर पंचायत के कोंकोवा गांव के जीवन महिला स्वयं सहायता समूह को 80 प्रतिशत अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर प्रदान किया गया। सोनुवा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार की मंत्री जोबा माझी ने महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को यह ट्रैक्टर सौंपा। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार स्वयं सहायता समूह को स्वावलंबी बनाना चाहती है। समूह के लोग इस ट्रैक्टर से बेहतर तरीके से खेती करें और अन्य समूहों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों की बेहतरी के लिये उन्हें कई योजनाओं का लाभ दे रही है। इसके तहत कृषि ऋण माफी योजना का आवेदन प्रक्रिया चल रहा है, उसका लाभ उठाने के लिए आवेदन करें। मौके पर कार्यक्रम में सोनुआ की सीओ सागरी बराल,जेएसएलपीएस के बीपीएम सालुका गागराई, दीपक प्रधान, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी