स्थानीय बेरोजगारों के लिए कांग्रेस की भूख हड़ताल 15 से

नोवामुंडी प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई। मंजीत ने बताया कि कंपनी के संसाधनों की सुरक्षा के लिए एसआइएस सिक्युरिटी गार्ड एजेंसी पिछले 12 सालों से जिम्मेवारी संभाल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:30 PM (IST)
स्थानीय बेरोजगारों के लिए कांग्रेस की भूख हड़ताल 15 से
स्थानीय बेरोजगारों के लिए कांग्रेस की भूख हड़ताल 15 से

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई। मंजीत ने बताया कि कंपनी के संसाधनों की सुरक्षा के लिए एसआइएस सिक्युरिटी गार्ड एजेंसी पिछले 12 सालों से जिम्मेवारी संभाल रही है। करीब आठ सौ सुरक्षा गार्ड से लेकर अधिकारी कार्यरत हैं। सुरक्षा गार्ड में करीब 75 प्रतिशत ओडिशा, बंगाल और बिहार के है। जबकि जगन्नाथपुर अनुमंडल के बेरोजगारों को नजरंदाज किया गया है। एजेंसी में कार्यरत सभी सुरक्षाकर्मियों का आधार कार्ड की जांच कर स्थानीय और बाहरी का परिचय प्राप्त करेंगे। पहले कार्यालय बड़बिल में था। अब टाटा, गम्हरिया में स्थानांतरण कर दिया गया है, ताकि स्थानीय किराया खर्च कर जा नहीं सके। एजेंसी मनमानी पर उतर आया है। बाहरी को हटाकर 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को सुरक्षा गार्ड में प्राथमिकता देकर रखने के लिए 31 जुलाई से 14 अगस्त तक 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो 16वें दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा। पश्चिमी सिंहभूम जिला असंगठित कामगार कांग्रेस यूनियन जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान ने बताया कि एजेंसी के कुछ अधिकारी सुरक्षा गार्ड में नौकरी देने के पहले ड्यूटी पोशाक उपलब्ध कराने के लिए दस हजार रुपए और ड्यूटी ज्वाइन करने के बहाने पांच हजार रुपए सुविधा शुल्क के रूप में पेशगी के तौर पर पैसे लिए जाते हैं। बाहरी लोग काम पाने के लिए पैसे दे देते हैं। बताया कि एजेंसी में कमीशनखोरी का बोलबाला है। बैठक में चंदन पान, प्रफुल्ल दास, कामगार यूनियन प्रखंड अध्यक्ष अमीर अंसारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी