कंसरा में बिजली बिल में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने की बैठक

नकटी पंचायत के कंसरा गांव में बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों की बैठक कृष्णा शांडिल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व गांव में सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:35 PM (IST)
कंसरा में बिजली बिल में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने की बैठक
कंसरा में बिजली बिल में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने की बैठक

संवाद सूत्र, बंदगांव : नकटी पंचायत के कंसरा गांव में बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों की बैठक कृष्णा शांडिल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व गांव में सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिया गया था। उस वक्त से गांव में बिजली का रीडिग ही नहीं लिया गया और ना ही बिजली बिल भेजा गया था। अब एक वर्ष बाद मीटर की रीडिग लेने आए और बिजली बिल 4000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का निकाला जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यह क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण एवं कोरोना बीमारी से लोगों को रोजगार नहीं मिलने व पैसे की भारी कमी है। जिस कारण ग्रामीण बिजली बिल दे पाने में असमर्थ हैं। बहुत सा बिजली का मीटर भी खराब है। जिससे बिल ज्यादा आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों के घर में ना तो टीवी है, ना वाशिग मशीन, ना फ्रीज है तो इतना ज्यादा बिजली बिल नहीं आना चाहिए। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इसकी सुधार करने की मांग की अन्यथा बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। सारी समस्या सुनने के पश्चात कृष्णा सांडिल ने कहा कि कंसरा गांव में बिजली विभाग को कम से कम एक न्यूनतम राशि लेना चाहिए, जिससे यहां के आदिवासी समुदाय के लोग आसानी से बिजली बिल दे पाएं। मौके पर बेरगा पूर्ति, सुनील लागुरी, प्रधान लागुरी, सकारी टूटी, डब्लू शांडिल, प्रकाश सांडिल, मंगल लागुरी समेत अन्य ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी