कार्य से असंतुष्ट ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका

तांतनगर प्रखंड के बड़ाकोयता से चिटीमिटी तक बन रही सड़क निर्माण कार्य से असंतुष्ट ग्रामीणों ने रविवार को कार्य तत्काल बंद करा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 06:58 PM (IST)
कार्य से असंतुष्ट ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका
कार्य से असंतुष्ट ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका

संवाद सूत्र, तांतनगर : तांतनगर प्रखंड के बड़ाकोयता से चिटीमिटी तक बन रही सड़क निर्माण कार्य से असंतुष्ट ग्रामीणों ने रविवार को कार्य तत्काल बंद करा दिया है। चूंकि उक्त सड़क के कुछ जगहों पर छिलका बनाकर छोड़ दिया गया है। इससे राहगीरों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए पुरनिया गांव में ग्रामीणों ने इसके पहले भी ठेकेदार के साथ बैठक की थी। उक्त बैठक में उन दोनों जगहों पर ह्युम पाइप पुलिया निर्माण कराने की बात कही गई थी। ठेकेदार भी इस बात को मान गए थे कि लोगों की कठिनाइयों को देखते हुए दोनों जगह ह्यूम पाइप पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन ठेकेदार उसे अनदेखा कर ह्यूम पाइप पुलिया को बनाना छोड़ सड़क निर्माण कार्य में लग गए थे। यह देख ग्रामीण भड़क उठे और एकजुट होकर निर्माण कंपनी के लोगों के साथ तत्काल बैठक बुलाकर कार्य को बंद करा दिया। कहा गया कि पहले दोनों जगहों पर ह्यूम पाइप पुलिया का निर्माण हो इसके बाद ही आगे का काम किया जाए। इसपर निर्माण कंपनी के लोगों ने पहले ह्यूम पाइप पुलिया निर्माण कराने की बात पर अपनी सहमति जताई और कल से ही पुलिया निर्माण कार्य को शुरू कर देने की बात कही। बैठक में मजदूर नेता माधव चंद्र कुंकल व समाजसेवी पोरेश बिरूली भी उपस्थित हुए। इसमें कहा गया कि सड़क निर्माण हो लेकिन सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता कोताही बरती नहीं जाए। साथ ही निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दी जाए। इसके अलावा कई मजदूरों की मजदूरी भी बकाया है। जिन्हें 3 दिन के अंदर भुगतान करने की बात कही गई।

chat bot
आपका साथी