नप क्षेत्र में चार विकास योजनाओं का हुआ शिलान्यास

नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को चार विकास योजनाओं का शिलान्यास हुआ। नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अभय झा व वार्ड पार्षद जेनीफर जबीं की उपस्थिति में सभी योजनाओं की आधारशिला नारियल फोड़ एवं शिलापट का अनावरण कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:53 PM (IST)
नप क्षेत्र में चार विकास योजनाओं का हुआ शिलान्यास
नप क्षेत्र में चार विकास योजनाओं का हुआ शिलान्यास

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को चार विकास योजनाओं का शिलान्यास हुआ। नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अभय झा व वार्ड पार्षद जेनीफर जबीं की उपस्थिति में सभी योजनाओं की आधारशिला नारियल फोड़ एवं शिलापट का अनावरण कर किया। योजनाओं में वार्ड संख्या 18 के अकबरी के घर से युसूफ कुरैशी के घर तक चार सौ फीट पीसीसी सड़क, मिन्टू के घर से जावेद के घर तक 125 फीट पीसीसी सड़क, रफीक के घर से सलीम वेलडिंग के घर तक 360 फीट नाली एवं वार्ड संख्या 18 में मुल्ला के घर से अफसर के घर तक 400 फीट नाली का निर्माण होना है। शिलान्यास के मौके पर बंगलाटांड पहुंचे नप अध्यक्ष से स्थानीय ग्रामीणों ने नाली निर्माण समेत अन्य समस्याओं को रखा। इसपर अधिकारियों ने कहा कि समस्याएं उनके संज्ञान में आ गई हैं। जल्द ही निराकरण की दिशा में पहल शुरू कर दी जाएगी। मौके पर सिटी मैनेजर धीरज कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद पीरूल हक, मोहम्मद सलीम, सफदर अली, कमाल अख्तर प्रिस, हाजी इकबाल मास्टर, हाजी सलीम अंसारी रेलवे, हाजी सलाम, मोहम्मद गफ्फार, महबूब आलम, मोहम्मद असलम, नसीम इकबाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी