घर के दरवाजे पर पहुंचते ही खुल जाती है इस पुलिस पदाधिकारी की वर्दी

त्रिवेणी अवस्थी चाईबासा अपने आवास के दरवाजे पर पहुंचते ही वर्दी को खोल देते हैं। साथ ही क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:07 PM (IST)
घर के दरवाजे पर पहुंचते ही खुल जाती है इस पुलिस पदाधिकारी की वर्दी
घर के दरवाजे पर पहुंचते ही खुल जाती है इस पुलिस पदाधिकारी की वर्दी

त्रिवेणी अवस्थी, चाईबासा : अपने आवास के दरवाजे पर पहुंचते ही वर्दी को खोल देते हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण से खुद व परिवार को बचाने के लिए पिछले दरवाजे से कर रहे आना-आना। यह काम कोई और बल्कि पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो रोजाना कर रहे हैं। साथ ही आवास के ठीक बाहर एक नलकूप लगवाया है। इसी नलकूप में बाहर से आने के बाद पहले हैंडवाश करने के बाद ही आवास में प्रवेश करते हैं। इसके अलावा बाहर से आने के बाद स्नानघर जाने के लिए एक अलग से दरवाजा भी स्थापित कराया है। यहां पर वर्दी उतारकर सीधे टब में डाल देते है। साथ ही जूतों की सफाई नियमित करते है। खासकर नीचे के तल्ला का विशेष ध्यान देते हैं। क्योंकि जूतों के तल्ले में ज्यादा संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। इसके बाद ही घर में प्रवेश कर परिवार से मिलते हैं। डीएसपी ने बताया कि परिवार में दो बेटा एक 5 वर्ष, दूसरा 2 वर्ष, पत्नी व साली रहती हैं। बच्चे तो जैसे ही ड्यूटी से आने के बाद गाड़ी गेट से अंदर प्रवेश करती है, वैसे ही बच्चे दौड़ पड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन जबतक हम पूरी तरह से अपने आपको सैनिटाइज नहीं कर लेते है, तब तक परिवार से नहीं मिलते है। सैनिटाइज होने के बाद ही परिवार व बच्चों से मिलते हैं, तभी हमको पूरी तरह से संतुष्टि होती है। इसके अलावा ड्यूटी जाने के पूर्व वाहन को भी को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाता है, तभी उसमें सवार होकर बाहर निकलते हैं। साथ ही बाहर निकलने के दौरान विशेषकर कम लोगों से ही मिलना-जुलना करते है। साथ ही गार्ड रूम को भी समय-समय पर सैनिटाइज किया जाता है। ड्यूटी पर तैनात गार्डो को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सारी सुविधा उपलब्ध करा दी गई हैं और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसके अलावा समय-समय पर थानों में पदस्थापित एसआइ, एएसआइ व पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके बताकर उनकों जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं। कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा सख्त ड्यूटी पुलिसकर्मियों को बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी