डीआरएम संग रेल अधिकारियों ने किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू सहित रेल अधिकारियों ने नर्सरी तथा रेलवे स्टेशन सैलून साइडिग में पौधरोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:12 PM (IST)
डीआरएम संग रेल अधिकारियों ने किया पौधरोपण
डीआरएम संग रेल अधिकारियों ने किया पौधरोपण

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू सहित रेल अधिकारियों ने नर्सरी तथा रेलवे स्टेशन सैलून साइडिग में पौधरोपण किया। मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि वर्तमान में स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण हेतु पौधे लगाना आवश्यक है। चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया जा रहा है। मौके पर सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक सहित रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

सीएमएस संग डाक्टरों ने किया पौधरोपण

चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके मिश्रा ने रेलवे अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया। वहीं अस्पताल के डॉक्टर ने गार्डन में पौधा लगाया। मौके पर सीएमएस डॉक्टर एसके मिश्रा ने कहा कि पौधा लगाएं और उसे सींचकर पेड़ बनाएं। ताकि पर्यावरण प्रदूषित होने से बच जाए। मौके पर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर नंदनी सांडा सहित अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी