खसरा और गर्भवती महिलाओं की देखभाल को सहियाओं को मिला प्रशिक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर के सभागार में सोमवार को सहियाओं को खसरा (मिजिल्स) और पीएलए गतिविधि के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 07:16 PM (IST)
खसरा और गर्भवती महिलाओं की देखभाल को सहियाओं को मिला प्रशिक्षण
खसरा और गर्भवती महिलाओं की देखभाल को सहियाओं को मिला प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर के सभागार में सोमवार को सहियाओं को खसरा (मिजिल्स) और पीएलए गतिविधि के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण डब्ल्यूएचओ के चाईबासा प्रखंड समन्वयक हिमांशु कौशल, बीटीटी नंदकिशोर नायक व राधा कुमारी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में खसरा के बारे में जानकारी देते हुए कौशल ने बताया कि जिसे खसरा होगा उसके शरीर में बुखार के साथ बीना पानी वाला लाल दाना, आंख लाल होना, नाक बहना खसरा के लक्षण दिखने लगेंगे। यदि किसी भी व्यक्ति को यह हो तो सहिया की जिम्मेदारी है कि चिन्हित कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना दें। मौसम आधारित फल, मांस, मछली, अंडा आदि हरि सब्जी का सेवन गर्भवती व अन्य महिलाएं करें। प्रशिक्षण में बीबीटी राधा कुमारी, नंदकिशोर नायक, सहिया साथी मदनावती नायक, संजुलता महातो, प्रमिला गोप, लीला देवी, निरासो सिकु, राखी देवी, सहिया बसंती सिकु, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, बेलमती देवी, शांती सिकु, विरंग पुरती, मालती सिकु, चांदमनी लागुरी, शिशमवती सिकु आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी