सड़क पर खेल रही तीन साल की बच्ची की वाहन से टकराकर मौत

संवाद सहयोगी चाईबासा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गुंडीपुआ गांव में खेलने के दौरान अज्ञात वाहन की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 08:31 PM (IST)
सड़क पर खेल रही तीन साल की बच्ची की वाहन से टकराकर मौत
सड़क पर खेल रही तीन साल की बच्ची की वाहन से टकराकर मौत

संवाद सहयोगी, चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गुंडीपुआ गांव में खेलने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक तीन वर्षीय बच्ची दरपति सवैयां की मौत हो गई। बच्ची के पिता डेबू सवैयां ने बताया कि बुधवार की सुबह छह बजे रोजाना की तरह गुंडीपुआ गांव में घर के सामने रास्ते में दरपति सवैयां खेल रही थी। मां राधिका सवैयां घर में सुबह के काम को निपटा रही थी। बाकि लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन बच्ची को धक्का मारकर चला गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन बच्ची को सदर अस्पताल ला रहे थे। इसी क्रम में बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मुफ्फसिल पुलिस को दी गई। मुफ्फसिल थाना के एसआई बिमल चंद्र झा ने सदर अस्पताल में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया और अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। एसआई झा ने बताया कि सरकार का प्रावधान है कि अगर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर किसी की मृत्यु होती है तो उसके परिजन को 25 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा। इसी के तहत बच्ची के परिजनों को लाभ दिलाने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। ऐसे तो परिजन पोस्टमार्टम कराने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन पुलिस की सलाह पर मान गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि नए युवा लड़के मोटरसाइकिल इस कदर चलाने लगे हैं कि आए दिन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अगर किसी ने घटना को देख लिया तो नामजद पुलिस में प्राथमिकी दर्ज हो जाती है तथा अगर किसी ने नहीं देखा तो पलक झपकते ही घटना को अंजाम देने वाले फरार हो जाते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी