विधायक की मदद से खरीदे गए तीन पंप सेट

चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में जलापूíत का जिम्मा नगर परिषद को है। लेकिन जलापूíत व्यवस्था में नाकाम और सरेंडर कर देने के बाद विधायक सुखराम उरांव ने लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने में दिलचस्पी दिखाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 06:14 AM (IST)
विधायक की मदद से खरीदे गए तीन पंप सेट
विधायक की मदद से खरीदे गए तीन पंप सेट

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में जलापूíत का जिम्मा नगर परिषद को है। लेकिन जलापूíत व्यवस्था में नाकाम और सरेंडर कर देने के बाद विधायक सुखराम उरांव ने लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने में दिलचस्पी दिखाई। विधायक की पहल और मदद से चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में जलापूíत के लिए तीन नए पंप सेट खरीद लिए गए हैं। इसमें 10 एचपी की एक और 5-5 एचपी की दो पंप सेट है। जानकारी के मुताबिक अब पंप रोड और मारवाड़ी स्कूल क्षेत्र में पाइप लाइन जलापूíत की समस्या नहीं रहेगी। शहरवासियों को नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध होगा। पांच कुंतल खाद्यान्न उपलब्ध कराया

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए विधायक ने बुधवार को चक्रधरपुर के अयोध्या में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के भोजन के लिए पांच कुंतल चावल वितरण किया। साथ ही गढ़वा से लौट रहे मजदूरों का हाल चाल भी जाना। चापाकल मरम्मत को दिए 3 लाख 60 हजार

चक्रधरपुर के विभिन्न गांवों में चापाकलों की स्थिति से अवगत होने के लिए विधायक सुखराम उरांव बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय पहुंचे। यहां विभाग के कनीय अभियंता से चापाकलों की अद्यतन स्थिति की पूरी जानकारी ली। विभिन्न गांव के साथ ही क्वांरटाइन सेंटरों में चापाकलों की मरम्मत के लिए विधायक ने तीन लाख 60 हजार रुपये दिए हैं। बुधवार को विभाग द्वारा प्रखंड के अयोध्या में भी चापाकल की मरम्मत कराया गया।

chat bot
आपका साथी