पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआइ का एरिया कमांडर, उसकी पत्नी समेत तीन नक्सली ढेर

कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले के टे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:12 PM (IST)
पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआइ का एरिया कमांडर, उसकी पत्नी समेत तीन नक्सली ढेर
पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआइ का एरिया कमांडर, उसकी पत्नी समेत तीन नक्सली ढेर

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना क्षेत्र स्थित मनमारूबेड़ा और केनताई की पहाड़ियों में गुरुवार की सुबह पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। आमने-सामने हुई मुठभेड़ में पीएलएफआई के तीन नक्सली ढेर हो गए, जबकि दो नक्सली गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। हिरासत में लिए गए नक्सली का सदर अस्पताल चक्रधरपुर में प्राथमिक इलाज किया गया, उसकी हालत गंभीर है। पुलिस का सर्च अभियान जारी है और हथियार की भी बरामदगी भी हुई है।

हाल के दिनों में यह पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। मुठभेड़ में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर डोडा नाग उर्फ चंपा, उसकी पत्नी व आकाश हेंब्रम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

------------------------

सीआरपीएफ ने दो नक्सलियों को कब्जे मे लिया

मुठभेड़ में दो नक्सली सुरक्षा बलों की गोली से घायल हुए। फरार घायल नक्सली का नाम अजय पूरती है। उसे गोली लगी लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रहा। नक्सली मनोज हेस्सा को तीन-चार गोलियां लगीं। सीआरपीएफ कमांडेंट आनंद जेराई के अनुसार अजय पूरती बुरी घायल है। उसे घायल अवस्था में सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया और चक्रधरपुर अस्पताल लेकर आई। चक्रधरपुर में उसका इलाज किया जा रहा है। मनोज की बांह, नितंब एवं जांघ में गोली लगी है। चक्रधरपुर में चिकित्सकों ने उसके अंडकोष की सिलाई व ड्रेसिग की। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर है। गिरफ्तार किए गए एक अन्य नक्सली से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। दल में शामिल थे 13 पीएलएफआइ नक्सली , एके 47 सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

पीएलएफआइ के जिस दस्ते से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई, उसमें 13 नक्सली शामिल थे। मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को एक एके 47 राइफल, तीन रायफल, कट़टा व बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है। आधी रात शुरू हुआ अभियान, जवाबी कार्रवाई में मारे गए नक्सली सीआरपीएफ कमांडेंट आनंद जेराई ने सीआरपीएफ 60 बटालियन की तीन टीमें गठित कर आधी रात को चिन्हित क्षेत्र की घेराबंदी कर अभियान आरंभ किया। देर रात गए ही पीएलएफआई के एरिया कमांडर चंपा का तेरह सदस्यीय जत्था से उनकी मठभेड़ हो गई। घायल होने के बाद सभी नक्सली भाग निकले। पुन: पांच बजे सुबह जोरदार मुठभेड़ हुई इसमें तीन नक्सली मौके पर ही ढेर हो गए। एक नक्सली मनोज हेस्सा बुरी तरह जख्मी हालत में पुलिस को मिला। उनके अन्य साथी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। सुबह पांच बजे ही शुरू हुई मुठभेड़

डीआईजी कोल्हान राजीव रंजन ने बताया कि पोड़ाहाट जंगल के मनमारू गांव के निकट पीएलएफआई कमांडर चंपा और मोदी के दस्ते की होने की सूचना मिली। इस सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान देर रात व सुबह पांच बजे मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये और एक बुरी तरह से घायल है। डीआइजी कोल्हान व सीआरपीएफ डीआइजी भी रहे ऑपरेशन में शामिल कोल्हान के डीआइजी राजीव रंजन सिंह खुद नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान में शामिल रहे। तीन अलग-अलग टीमों में राजीव रंजन सिंह के अलावा कुंदरूगुटू में सीआरपीएफ के डीआइजी ऑपरेशन एचएस रावत, सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमान साधु शरण यादव, डी राजू नायक व एएसपी नाथुसिंह मीणा भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी