पुलिस वैन की रेकी कर मंदिर में चोरी की घटना को तीन नकाबपोशों ने दिया अंजाम

चाईबासा शहर में चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि अब चोर पुलिस की रेकी कर घटना को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को मध्यरात्रि के बाद लगभग 3 बजे शहर के बीच काली मंदिर के दान पेटी से हजारों रुपये चोरी कर लिये।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:02 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:02 AM (IST)
पुलिस वैन की रेकी कर मंदिर में चोरी की घटना को तीन नकाबपोशों ने दिया अंजाम
पुलिस वैन की रेकी कर मंदिर में चोरी की घटना को तीन नकाबपोशों ने दिया अंजाम

जासं, चाईबासा : चाईबासा शहर में चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि अब चोर पुलिस की रेकी कर घटना को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को मध्यरात्रि के बाद लगभग 3 बजे शहर के बीच काली मंदिर के दान पेटी से हजारों रुपये चोरी कर लिये। मंदिर में लगे सीसीटीवी में चोरों के द्वारा चोरी करते हुए पूरा वीडियो कैद हुआ है। सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि रात लगभग 3 बजे के करीब तीन युवक मंदिर के में प्रवेश करने से पूर्व पुलिस की गश्ती गाड़ी की रैकी की। पुलिस की गश्ती वाहन गुजरने के पांच मिनट बाद ही मंदिर के छोटे गेट का ग्रिल काट कर मंदिर परिसर में प्रवेश किया। इसके बाद एक लोहे के औजार से दान पेटी की कड़ी काट कर दान पेटी में रखे पैसों को लेकर निकल गये। तीनों चोर टोपी से अपने चेहरा को ढके हुए थे। बुधवार की सुबह में जब मंदिर का मुख्य गेट खोलकर हीरालाल राय ने प्रवेश किया तो पाया कि छोटे गेट के ग्रिल का निचला हिस्सा टूटा हुआ पाया। साथ ही मंदिर की दान पेटी के ताले टूटे दिखे। मंदिर के पुजारी अनूप मलिक ने कहा कि काली मंदिर में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। दान पेटी से लगभग पचास हजार से अधिक की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। इससे जानकारी लेने पर तीन चोर चेहरा ढक कर मंदिर में गेट काट कर प्रवेश करते दिखे। तत्काल ही इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई। जानकारी होते ही सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी घटना स्थल पहुंच कर जानकारी लिये और सीसीटीवी का फुटेज देखे। दो साल पहले भी अज्ञात चोरों ने काली मंदिर में दान पेटी से चोरी कर चुके थे। उसमें भी कोई चोर अभी तक पकड़ में नहीं आया है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। साथ ही लोगों ने शहर के बीचो-बीच प्रमुख धार्मिक स्थल पर हुई चोरी की घटना पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब शहर के बीचों-बीच मंदिर जैसे जगह पर इस प्रकार की घटना हो सकती है। शहर के अंदर सैकड़ों दूकानों की सुरक्षा कैसे होगी। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले को लेकर छानबीन शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी