जीवन रक्षक पौधारोपण कार्यक्रम के तहत सहजोड़ा में लगाए गए तीन सौ पौधे

गायत्री शिशु विद्या मंदिर चंद्री व भगेरिया फाउंडेशन चक्रधरपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को चैनपुर पंचायत के सहजोड़ा ग्राम के दुखहारी महादेव मंदिर प्रांगण में जीवन रक्षक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:48 PM (IST)
जीवन रक्षक पौधारोपण कार्यक्रम के तहत सहजोड़ा में लगाए गए तीन सौ पौधे
जीवन रक्षक पौधारोपण कार्यक्रम के तहत सहजोड़ा में लगाए गए तीन सौ पौधे

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : गायत्री शिशु विद्या मंदिर चंद्री व भगेरिया फाउंडेशन चक्रधरपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को चैनपुर पंचायत के सहजोड़ा ग्राम के दुखहारी महादेव मंदिर प्रांगण में जीवन रक्षक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें करीब तीन सौ पौधे लगाए गए। पंचायत प्रतिनिधि, गायत्री शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक-शिक्षिका, भगेरिया फाउंडेशन के सदस्य व ग्रामीणों की उपस्थिति में दीप जलाकर व पौधारोपण कर जीवन रक्षक कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर गायत्री शिशु विद्या मंदिर के सचिव प्रमोद भगेरिया ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए पेड़-पौधे लगाने की जरूरत है। वृक्ष समस्त मानव जीवन के लिए है वरदान है। इसलिए पौधा लगाने के साथ उसके रक्षा भी करनी है। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के समय पूरे विश्व में ऑक्सीजन की कमी किस तरह खली उससे हमें सीख लेते हुए पेड़-पौधों की रक्षा का संकल्प लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य एक हजार पौधे लगाने के साथ इसे बचाने का भी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में पेड़ों का नुकसान नहीं होने दें। साथ ही हर व्यक्ति कोशिश करें कि अपने जीवन काल में जब भी अवसर मिले पौधारोपण जरूर करें। कहा कि यह समय की मांग है कि हर व्यक्ति ऑक्सीजन मैन की भूमिका निभाते हुए इस मिशन में सहभागी बने। इस मौके पर नीम, पीपल, बरगद, आंवला, कटहल, आम, नींबू, अशोका व जामुन के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में रणविजय कुमार, रवि दीक्षित, रविकांत महतो, दिनकर शर्मा,अरविद, मिटू जयसवाल, प्रोफेसर शिवपूजन सिंह, सौरभ केजरीवाल, संतोष अग्रवाल, प्रफुल्ल पाठक, चाईबासा रोटरी प्रीविडेंट महेश खत्री, सचिव विकास दोदराजका, प्रदीप नायक, मुखिया बाबूराम बारला, मदन सिंह मुंडा, शीशमती साहू, मालावती महतो, इशा गोराई, प्रियंका प्रधान, सविता प्रधान, लक्ष्मी नायक, सहजोड़ा समिति के बाबूलाल प्रधान, रजनीकांत प्रधान, कनिष्ट प्रधान, गंगेश्वर प्रधान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी