लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार, दो फरार

क्योंझर जिला अंतर्गत जोड़ा थाना की पुलिस को एक बड़ी लूट और डकैती की योजना बना रहे हथियारों से लैस गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचने में सफलता मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:16 PM (IST)
लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार, दो फरार
लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार, दो फरार

संवाद सूत्र, बड़बिल : क्योंझर जिला अंतर्गत जोड़ा थाना की पुलिस को एक बड़ी लूट और डकैती की योजना बना रहे हथियारों से लैस गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचने में सफलता मिली है। जोड़ा थाना में बुधवार को पत्रकार वार्ता में बड़बिल एसडीपीओ हिमांशु शेखर बेहेरा और जोड़ा थाना प्रभारी रायसेन मुर्मू ने इस पूरे मामले की जानकारी दी। बताया कि विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ अराजक तत्व मिलकर इलाके में लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद मंगलवार को मध्य रात्रि के बाद करीब 2.20 बजे जोड़ा पुलिस की दो टीम देवझर-मुर्गाबेड़ा मार्ग पर पेट्रोलिग शुरू की। इस दरम्यान देखा कि हथियार से लैस 5 अपराधी उक्त मार्ग पर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों को लूटने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को मौके पर से दबोच लिया। दो अपराधी पुलिस को देख भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में ईशु उर्फ जिशु तांती, गुड्डू उर्फ सौरभ महाकुड़ और जलिन चातर शामिल हैं। तीनों जोड़ा थाना अंतर्गत बच्चू हटिग निवासी हैं। जांच करने पर इनके पास से 4 बंदूक, 6 कारतूस, एक चाकू, 11 मोबाईल फोन, 1 पावर बैंक, एक कार, एक स्कूटी और 11 हजार 770 रुपये बरामद किये गये हैं। बड़बिल एसडीपीओ हिमांशु शेखर बेहेरा ने बताया कि उक्त तीनों शातिर अपराधियों के विरुद्ध जोड़ा थाना में क्रमश: पांच, चार और दो लूट चोरी, डकैती और छिनतई के मामले दर्ज हैं। जोड़ा पुलिस अन्य दो फरार आरोपितों को जांच पड़ताल में जुट गई है और बहुत जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी