टेंडर मैनेज करने की धमकी, केस दर्ज

विधायक सुखराम उरांव के नाम पर फोन कर रेल अधिकारी को टेंडर मैनेज करने की धमकी देना शीतला मंदिर क्षेत्र निवासी रूपेश साव को महंगा पड़ गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद विधायक सुखराम उरांव ने लिखित शिकायत चक्रधरपुर थाने में दर्ज कराने के साथ एसपी अजय लिंडा को भी इसकी प्रतिलिपी भेज दी..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:00 AM (IST)
टेंडर मैनेज करने की धमकी, केस दर्ज
टेंडर मैनेज करने की धमकी, केस दर्ज

जासं, चक्रधरपुर : विधायक सुखराम उरांव के नाम पर फोन कर रेल अधिकारी को टेंडर मैनेज करने की धमकी देना शीतला मंदिर क्षेत्र निवासी रूपेश साव को महंगा पड़ गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद विधायक सुखराम उरांव ने लिखित शिकायत चक्रधरपुर थाने में दर्ज कराने के साथ एसपी अजय लिंडा को भी इसकी प्रतिलिपी भेज दी। जानकारी के अनुसार तीन अगस्त को चक्रधरपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के एक अधिकारी को मोबाइल पर फोन कर रूपेश साव ने स्वयं को विधायक सुखराम उरांव का बेहद करीबी बताते हुए वाणिज्य विभाग द्वारा आमंत्रित सभी टेंडर खुद को देने व ऐसा न करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस वाकये के बाद हैरान-परेशान अधिकारी ने अपने एक मित्र को इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। इतफाक से वह मित्र विधायक सुखराम उरांव का विश्वस्त सहयोगी निकला। उसने रेल अधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि विधायक जी ऐसा कार्य कभी करते ही नहीं है। फिर भी मैं उन्हें पूरी जानकारी दूंगा। बुधवार सुबह जब रेल अधिकारी के उस मित्र ने विधायक सुखराम उरांव को मामले की जानकारी दी, तो विधायक भी हैरान रह गए। प्रारंभिक जांच के बाद उन्होंने पूरा घटनाक्रम बयान करते हुए चक्रधरपुर थाने व एसपी को लिखित शिकायत की। मामला सत्ता पक्ष के विधायक की प्रतिष्ठा से जुड़ा होने के कारण चक्रधरपुर थाना पुलिस तत्काल रेस हो गई। कुछ ही घंटों में जांच कर मामला सही पाए जाने पर वरीय अधिकारियों व विधायक को इससे अवगत कराया गया। इसके बाद शीतला मंदिर क्षेत्र निवासी रूपेश साव पिता स्व. दिलीप साव के खिलाफ छल-कपट, धोखाधड़ी, धमकी और मानहानि की सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया। इस बाबत देर शाम गए एएसपी नाथू सिंह मीणा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। घटनाक्रम के बाबत विधायक सुखराम उरांव से पूछे जाने पर उन्होंने इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा। किसी को भी कोई भी मेरा नाम इस्तेमाल कर भयादोहन करता है, या गलत कार्य करने को बाध्य करता है, तो वह व्यक्ति तत्काल पुलिस को या मुझे सूचित करे।

chat bot
आपका साथी