चाईबासा चैंबर का चुनाव कल, मतदान केंद्र पर मोबाइल व कागज ले जाने पर रहेगी पाबंदी

स्थानीय रवींद्र भवन में चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:33 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:33 AM (IST)
चाईबासा चैंबर का चुनाव कल, मतदान केंद्र पर मोबाइल व कागज ले जाने पर रहेगी पाबंदी
चाईबासा चैंबर का चुनाव कल, मतदान केंद्र पर मोबाइल व कागज ले जाने पर रहेगी पाबंदी

जागरण संवाददाता, चाईबासा : स्थानीय रवींद्र भवन में चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 337 मतदाता सत्र 2021-23 के लिए 26 उम्मीदवारों में से अध्यक्ष समेत 17 पदों के लिए दो उपाध्यक्ष, एक सचिव, दो संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष व दस कार्यकारिणी के सदस्यों का 26 सितंबर को सीधे चुनाव करेंगे। चाईबासा चैंबर के संस्थापक सह मुख्य चुनाव अधिकारी अनूप कुमार सुल्तानिया ने बताया कि चाईबासा चैंबर के चुनाव की विशेषता यह रही है कि इसमें मतदान 98 से 99 प्रतिशत तक होता है। दूसरी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि नामांकन के अंतिम दिन तक सभी सदस्यों की रिनुअल फीस ले ली जाती है और जो सदस्य अपना फीस जमा नहीं कराते उनकी सदस्यता स्वत: समाप्त हो जाती है। इस सत्र में 341 सदस्यों में से 337 द्वारा ही अपनी सदस्यता का रिनुअल कराया गया है, जिस कारण 4 सदस्यों की सदस्यता स्वत: समाप्त हो गई है। अब यदि वे चैंबर में प्रवेश करना चाहेंगे तो उन्हें 11,500 रुपये देकर नई सदस्यता प्राप्त करनी होगी। 26 सितंबर को रवींद्र भवन में मतदान की लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। पूर्व के चुनाव की तरह इस बार भी 6 पदों के लिए अलग-अलग रंगों के बैलेट पेपर होंगे और बैलेट बाक्स के रंग भी बैलेट पेपर के रंगों के ही होंगे। पूर्व की तरह इस बार भी रवींद्र भवन के मुख्य हाल में ही मतदान और मतगणना की व्यवस्था की जा रही है। मतदान का अधिकार उन्हीं सदस्यों को होगा जिनका नाम 16 सितंबर 2021 को मुख्य चुनाव अधिकारी समेत दोनों चुनाव अधिकारियों के हस्ताक्षर से जारी की गई मतदाता सूची में अंकित है। चाईबासा चैंबर के चुनाव नियमावली के अनुसार मतदाता सूची में जिस व्यक्ति का नाम अंकित है वही मतदान कर सकता है। उसके बदले में किसी अन्य को मतदान करने का अधिकार नहीं होगा। उन्होंने आगे बताया कि चुनाव कार्य को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी के अलावा दो उपचुनाव अधिकारी जय प्रकाश मुंधड़ा व नितिन प्रकाश समेत लगभग 20 चुनाव सहयोगी को चुनाव कार्य में लगाया जाएगा। चुनाव सहयोगियों को भी पहचान पत्र दिए जाएंगे। सभी 26 प्रत्याशियों को भी पहचान पत्र दिए जा रहे हैं। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल समेत चुनाव समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई पर्ची के अलावा किसी भी प्रकार के कागज को ले जाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। यदि कोई सदस्य जानबूझकर इस प्रकार की हरकत करता हुआ पाया जाएगा तो उसे मतदान करने से रोक दिया जाएगा और उसकी सदस्यता भी समाप्त की जा सकती है। दोपहर 3 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। इसमें लगभग 12 राउंड होंगे तथा प्रत्येक राउंड में 30 मतपत्रों की गिनती की जाएगी। प्रत्येक राउंड के चुनाव परिणाम की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा की जाएगी। चुनाव समिति ने चाईबासा चैंबर के सभी मतदाताओं का आह्वान किया है की सबसे पहले आकर मतदान करें उसके बाद जलपान करें, उसके बाद ही कोई अन्य काम करें।

chat bot
आपका साथी