जनसुनवाई से पहले ही ग्रामीणों ने ओएमडीसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर किया विरोध

क्योंझर जिला अंतर्गत जोड़ा खनिज अंचल के ठाकुरानी में अवस्थित ओड़िशा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड कार्यालय के मुख्यद्वार पर गुरुवार बड़ी संख्या में दलकी बेलकुंडी सेडिग बस्ती कारा कोल्हा ठाकुरानी और बड़बिल के लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:07 PM (IST)
जनसुनवाई से पहले ही ग्रामीणों ने ओएमडीसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर किया विरोध
जनसुनवाई से पहले ही ग्रामीणों ने ओएमडीसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर किया विरोध

संवाद सूत्र, बड़बिल : क्योंझर जिला अंतर्गत जोड़ा खनिज अंचल के ठाकुरानी में अवस्थित ओड़िशा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड कार्यालय के मुख्यद्वार पर गुरुवार बड़ी संख्या में दलकी, बेलकुंडी, सेडिग बस्ती, कारा कोल्हा, ठाकुरानी और बड़बिल के लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध किया। मां ठाकुरानी कमेटी के बैनर तले विजय कुमार बेहरा की अध्यक्षता में आयोजित धरना-प्रर्दशन कर रहे लोगों ने अपनी 10 मांगें रखी। इसमें कहा कि स्थानीय युवक -युवती को नियुक्ति प्रदान करने में प्राथमिकता, खनन प्रभावित सभी गांवों में पेयजल की व्यवस्था, पक्की सड़कें, क्लब, कृषि योग्य भूमि पर खनन से फैली लाल मिट्टी के लिए क्षतिपूर्ति, शिक्षा व्यवस्था के तहत ग्रामीण छात्रों के लिए स्कूली बस, क्रीड़ा मैदान का नवीकरण, खान में नियोजित परिवहन कार्य में ग्रामीण की हिस्सेदारी, सभी गांवों में कल्याण मंडप व लंबे समय से क्षतिग्रस्त बांध का पुनर्निर्माण प्रमुख के लिए कंपनी प्रबंधन से लिखित आश्वासन नहीं मिलने तक प्रर्दशन जारी रखने की बात कही। अन्यथा 4 मई को कंपनी के बाग्यबुरू लौह अयस्क खान पुन: आरंभ करने के लिए होने वाली लोक सुनवाई का पुरजोर विरोध करने की चेतावनी दी। बता दें कि 4 मई को ओएमडीसी कंपनी की बंद पड़ी 21.52 हेक्टेयर में फैली बाग्यबुरू लौह अयस्क खान की लोक सुनवाई होनी है और इससे पहले गत शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध गोलबंद होकर अपनी मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया था। धरना-प्रदर्शन में विजय कुमार बेहरा के अलावा सारंगीधर महंतो, सुबोल बारीक, विद्या खिलार, मनोज आपट, दीपक कर्मकार, प्रशांत पोलई व पूर्णा महाकुड़ प्रमुख शामिल थे।

chat bot
आपका साथी