तेज हवा से सड़क पर गिरे पेड़ को हटवाया

जासं चाईबासा सोमवार देर रात तेज हवा के कारण धर्मशाला के समक्ष एक विशालकाय बबूल का पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। इस कारण मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित होने के साथ ही बिजली के तार टूट जाने के चलते अमलाटोला व अन्य क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 07:10 PM (IST)
तेज हवा से सड़क पर गिरे पेड़ को हटवाया
तेज हवा से सड़क पर गिरे पेड़ को हटवाया

जासं, चाईबासा : सोमवार देर रात तेज हवा के कारण धर्मशाला के समक्ष एक विशालकाय बबूल का पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। इस कारण मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित होने के साथ ही बिजली के तार टूट जाने के चलते अमलाटोला व अन्य क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही। मंगलवार अहले सुबह से संबंधित नगर परिषद व बिजली विभाग के साथ सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय मार्ग से पेड़ को हटवाने व बिजली आपूíत बहाल करने पर जुटे रहे। पेड़ को नगर परिषद की जेसीबी द्वारा सड़क से हटाया गया तथा बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा बिजली के टूटे तारों आदि को पुन: जोड़ा गया। जिसके बाद बिजली आपूíत शुरू की गई, तब जाकर स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस ली। मौके पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता गजेन्द्र टोप्पो, नगर परिषद व बिजली विभाग के कर्मी सुभाष चंद्र कुंडू, महावीर प्रधान, ताबू महतो, मुन्ना आलम, आशीष निषाद, जयपाल बारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी