ट्रैक मेंटेनर यूनियन के सहायक महामंत्री के पिता का निधन

ट्रैक मेंटेनर यूनियन के सहायक महामंत्री के पिता का निधन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:21 PM (IST)
ट्रैक मेंटेनर यूनियन के सहायक महामंत्री के पिता का निधन
ट्रैक मेंटेनर यूनियन के सहायक महामंत्री के पिता का निधन

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री चांद मोहम्मद के पिता मोहम्मद यासीन का रविवार की शाम लगभग पौने चार बजे निधन हो गया। वह काफी दिन से बीमार चल रहे थे। उन्होंने चांदमारी वार्ड नंबर नौ स्थित अपने निजी आवास में अंतिम सांस ली। सोमवार को देवगांव स्थित कब्रिस्तान में उन्हें मिट्टी दी गई। जिसमें ट्रैकमेंटेनर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ही समाज के गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए। ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के जोनल महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने जागरण संवाददाता को बताया कि वे चक्रधरपुर पीडब्ल्यूआइ अंतर्गत ट्रैक मेंटेनर तीन के पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कर्मचारियों के हित के लिए काफी संघर्ष किया। चक्रधरपुर मंडल में एक बहुत बड़ी स्ट्राइक हुई थी, जिसमें शेखर दास के अगुवाई में मोहम्मद यासीन ने भी हिस्सा लिया था। उस संघर्ष की बदौलत रेलवे कर्मचारियों के रेलवे आवास पर इमरजेंसी लाइट दिलवाने में कामयाबी मिली थी। पहले रेलवे हॉस्पिटल एवं अधिकारियों के घर पर ही इमरजेंसी लाइट जलती थी। वे 31 मई 2008 को ट्रैक मेंटेनर के पद से सेवानिवृत्त हुए। लोको चांदमारी मस्जिद कमेटी में 20 साल तक कोषाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत रहे। समाज में उनकी एक अच्छी शख्सियत रही। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों का साथ निस्वार्थ भाव से किया। ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन लखनऊ मंडल समेत देश की विभिन्न इकाईयां भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और इस दुख की घड़ी में ट्रैक मेंटेनर यूनियन राष्ट्रीय सहायक महामंत्री के साथ खड़े हैं।

chat bot
आपका साथी