एसीसी के इशारे पर मेरे पति जॉन पर पुलिस ने दर्ज किए 29 मामले : पुष्पा मुंडा

अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा की ओर से मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के सामने मजदूर नेता जॉन मिरन मुंडा पर लगे सीसीए व झींकपानी तथा टोंटो थाना में दर्ज मामलों की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर 48 घंटे का अनशन शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:11 PM (IST)
एसीसी के इशारे पर मेरे पति जॉन पर पुलिस ने दर्ज किए 29 मामले : पुष्पा मुंडा
एसीसी के इशारे पर मेरे पति जॉन पर पुलिस ने दर्ज किए 29 मामले : पुष्पा मुंडा

जागरण संवाददाता, चाईबासा : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा की ओर से मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के सामने मजदूर नेता जॉन मिरन मुंडा पर लगे सीसीए व झींकपानी तथा टोंटो थाना में दर्ज मामलों की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर 48 घंटे का अनशन शुरू किया। जॉन मिरन मुंडा की पत्नी पुष्पा मुंडा ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने मेरे पति पर तीसरी बार सीसीए की धारा लगाकर चाईबासा से 102 किलोमीटर दूर जराईकेला थाना में प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया है। हमारा घर पश्चिम सिंहभूम जिला के झींकपानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ापोखर हाईस्कूल कॉलोनी में है। झींकपानी में 1946 से एसीसी कंपनी स्थापित है। इस कंपनी के स्थापित होने से मेरे पति के दादा की कई एकड़ जमीन चली गई। मेरे श्वसुर प्रदान मुंडा को भी एसीसी कंपनी के द्वारा वर्ष 2000 में जबरन वीआरएस दिलवाकर काम से बैठा दिया गया जिससे घर की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई । नौ भाई बहनों में मेरे पति सबसे बड़े हैं और परिवार की जिम्मेदारी भी इन्हीं के कंधों पर है। एसीसी कंपनी के द्वारा मजदूर और रैयतों के साथ किए जा रहे शोषण के खिलाफ मेरे पति ने कम उम्र से ही वर्ष 2003 से रैयतों और मजदूरों के हित में संघर्ष शुरू किया जिसका नतीजा है कि एसीसी प्रबंधन के द्वारा झींकपानी और टोंटो थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों को पैसा देकर झूठा केस झींकपानी और टोंटो थाना क्षेत्र में दर्ज कराया गया, ताकि मजदूरों के हित में उठने वाली आवाज को दबाया जा सके। मेरे पति के ऊपर झींकपानी और टोंटो थाना प्रभारियों ने मिलकर कुल 29 मामले दर्ज किए हैं जिसमें 19 सनहा तो सिर्फ झींकपानी थाना में ही दर्ज की गई है। मैं पति पर दर्ज मामलों की सीबीआइ से जांच कराने की मांग करती हूं। मौके पर मुखिया लक्ष्मी हेस्सा, माधव चंद्र कुंकल, मान सिंह तिरिया सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी