तोड़ांगहातु फाटक के पास रेल पटरी पर मिला जैंतगढ़ के युवक का सिर कटा शव

चाईबासा-बड़ाजामदा रेल खंड पर मालुका-डांगोवापोसी रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले तोडांगहातु रेलवे फाटक से थोड़ा आगे रेल पटरी पर से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:05 PM (IST)
तोड़ांगहातु फाटक के पास रेल पटरी पर मिला जैंतगढ़ के युवक का सिर कटा शव
तोड़ांगहातु फाटक के पास रेल पटरी पर मिला जैंतगढ़ के युवक का सिर कटा शव

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : चाईबासा-बड़ाजामदा रेल खंड पर मालुका-डांगोवापोसी रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले तोडांगहातु रेलवे फाटक से थोड़ा आगे रेल पटरी पर से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक का सिर धड़ से अलग होकर पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान जैंतगढ़ निवासी मोहम्मद नाजिम के रुप में की। पता चला कि वो ओडिशा के चंपुआ थाना क्षेत्र के अलीनगर में रहता था। वह पिकअप वैन चालक का काम करता था। वह शादीशुदा था। उसकी दो बच्चियां भी हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार करीब बारह बजे हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस के पायलट ने अपने वॉकी-टॉकी पर डांगोवापोसी स्टेशन मास्टर को रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति के शव पड़ा होने की सूचना दी। इसके बाद आरपीएफ के जेएन मिश्रा व कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। इस बीच घटना की सूचना पाकर जगन्नाथपुर थाना से अवर पुलिस निरीक्षक चन्द्रशेखर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रवि किशोर तिवारी एवं सश्त्र बल के जवान भी मौके पर पंहुच गये। मौके पर पुलिस द्वारा मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर जेब से आधार कार्ड, ड्राइविग लाईसेंस व पासपोर्ट साईज एक फोटो मिला। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस युवक के शव को जगन्नाथपुर थाना ले कर आ गई। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया। परिजनो के पंहुचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। युवक ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी