कभी भी ध्वस्त हो सकती है दीघा व तिरिलपोसी के मध्य की पुलिया

संवाद सूत्र मनोहरपुर पश्चिमी सिगभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला क्षेत्र अंतर्गत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:15 AM (IST)
कभी भी ध्वस्त हो सकती है दीघा व तिरिलपोसी के मध्य की पुलिया
कभी भी ध्वस्त हो सकती है दीघा व तिरिलपोसी के मध्य की पुलिया

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : पश्चिमी सिगभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सारंडा क्षेत्र के दीघा व तिरिलपोसी गांव की मुख्य सड़क के बीच की एक वर्षों पुरानी पुलिया की स्थिति जर्जर व अति दयनीय हो गई है। ह्यूम पाइप पुलिया का निचला हिस्सा ध्वस्त होकर खोखला हो गया है। यह पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकती है। दीघा व तिरिलपोसी के बीच आवागमन ठप हो सकता है। पुलिया की स्थिति देख यह कहा जा सकता है यह जर्जर पुलिया आने वाले दिनों में एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। सरकारी महकमे ने अबतक इसकी सुध नहीं ली है। अलबत्ता सीआरपीएफ की नजर जब इस जर्जर पुलिया पर पड़ी है और वे पुलिया को लेकर गंभीर हुए हैं। दीघा सीआरपीएफ कैंप के कमांडर मनोज कुमार ने कहा कि वे अपने स्तर से पुलिया को स्थिति को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे।

पुलिया से भारी वाहन का गुजरना बन सकता है दुर्घटना का कारण

सारंडा के दीघा और तिरिलपोसी के बीच जर्जर ह्यूम पाइप पुलिया पर से भारी वाहनों का गुजरना ही पुलिया पर दुर्घटना का कारण बन सकता है। बिटकिलसोय से नयागांव तक निर्माणाधीन सड़क के लिए बालू, गिट्टी व सीमेंट आदि सामग्री दीघा तिरिलपोसी होते हुए ही बिटिकलसोय तक पहुंच रही है। पिछले दिनों हुई बारिश में दीघा व तिरिलपोसी के बीच की ह्यूम पाइप पुलिया के निचले हिस्से को खाली कर दिया है। वर्तमान में पुलिया सिर्फ स्लैब के सहारे ही टिकी है। जल्द ही इस पुलिया की मरम्मत या नवनिर्माण नहीं कराया जाता है तो आने वाले दिनों में इस पुलिया पर कोई अप्रिय घटना होना सुनिश्चित है। इसपर विभाग व प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी