शौण्डिक धर्मशाला दुर्गा पूजा विवाद की जांच करने पहुंचे एएसपी

शहर के चांदमारी स्थित श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाला दुर्गा पूजा समिति के वर्तमान और पुराने कमेटी के बीच विजयादशमी के दिन मां दुर्गा प्रतिमा के आभूषणों को लेकर हुए विवाद की जांच शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:58 PM (IST)
शौण्डिक धर्मशाला दुर्गा पूजा विवाद की जांच करने पहुंचे एएसपी
शौण्डिक धर्मशाला दुर्गा पूजा विवाद की जांच करने पहुंचे एएसपी

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : शहर के चांदमारी स्थित श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाला दुर्गा पूजा समिति के वर्तमान और पुराने कमेटी के बीच विजयादशमी के दिन मां दुर्गा प्रतिमा के आभूषणों को लेकर हुए विवाद की जांच शुरू हो गई है। एएसपी नाथू सिंह मीणा व थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने धर्मशाला पहुंच विभिन्न बिदुओं पर जांच के कमेटी के लोगों से पूछताछ की। मालूम हो कि विजया दशमी के दिन मां के गहनों को लेकर जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दी गई थी। जहां पर दुर्गा पूजा समिति के वर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण राम रवि ने उमेश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, विजय साव, गौतम साव, महेश गुप्ता और प्रताप मिस्त्री के उपर जाति सूचक शब्द बोल कर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। उसी का अनुसंधान करने के लिए मंगलवार को सहायक पुलिस अधीक्षक सह पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथूसिंह मीणा शौंडिक धर्मशाला पहुंचे थे। मौके पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार भी मौजूद थे। एएसपी मीणा ने समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण राम रवि, सचिव कमलदेव गिरि समेत समिति के सदस्यों और आमजनों से पूछताछ करते हुए उनका बयान दर्ज किया। बता दें कि विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की आभूषणों को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ था। उसमें दोनों पक्षों की ओर से सदस्य घायल हुए थे। वहीं एक दूसरे पर आभूषणों की छीनताई करने का आरोप लगाया था। बाद में पुराने कमेटी द्वारा आभूषणों को चक्रधरपुर थाना में जमा किया था। फिलहाल देवी मां का आभूषण थाना के कस्टडी में है।

chat bot
आपका साथी