जिले में कस्तूरबा विद्यालयों में खाद्यान्न आपूर्ति का टेंडर रद

पश्चिम सिंहभूम जिला के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में खाद्यान्न स्कूल ड्रेस और साग-सब्जी की आपूर्ति के लिए निकाली गयी निविदा रद हो गई है। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने निविदा रद करते हुए निविदा समिति की चेयरमैन सह जिला शिक्षा पदाधिकारी निरजा कुजूर को शोकॉज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:33 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:33 AM (IST)
जिले में कस्तूरबा विद्यालयों में खाद्यान्न आपूर्ति का टेंडर रद
जिले में कस्तूरबा विद्यालयों में खाद्यान्न आपूर्ति का टेंडर रद

जासं, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में खाद्यान्न, स्कूल ड्रेस और साग-सब्जी की आपूर्ति के लिए निकाली गयी निविदा रद हो गई है। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने निविदा रद करते हुए निविदा समिति की चेयरमैन सह जिला शिक्षा पदाधिकारी निरजा कुजूर को शोकॉज किया है। साथ ही 10 दिसंबर तक समयबद्ध कर एक उच्चस्तरीय समिति को आगे की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। निविदा रद हो जाने की वजह से खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए एल-1 घोषित किये गये नमन इंटरप्राइजेज, अपेक्स इंटरप्राइजेज, बालाजी इंटरप्राइजेज और जय अम्बे ट्रेडर्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से पश्चिम सिंहभूम जिला में संचालित 15 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में खाद्यान्न, यूनिफार्म व साग-सब्जी आदि की आपूर्ति के लिए जिलास्तर पर पहली बार 8 अप्रैल को निविदा निकाली गयी थी। इसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन लग गया था। लॉकडाउन के कारण निविदा को 22 अप्रैल को स्थगित करना पड़ा था। स्थितियां सामान्य होने पर 21 अगस्त को पुन: निविदा आमंत्रित की गयी। 10 दिन के भीतर निविदा खोली गयी। इसमें नमन इंटरप्राइजेज, अपेक्स इंटरप्राइजेज, बालाजी इंटरप्राइजेज और जय अम्बे ट्रेडर्स को एल-1 घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत कुछ लोगों ने निविदा प्रक्रिया को त्रुटिपूर्ण बताते हुए उपायुक्त कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करायी। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन एडीसी एजाज अनवर को मामले की जांच का आदेश दिया था। जांच समिति की रिपोर्ट में निविदा दोषपूर्ण पाये जाने की वजह से अंतत: तीन माह बाद उपायुक्त ने निविदा को रद करते हुए निविदा समिति की चेयरमैन को शो-कॉज कर दिया है। उपायुक्त ने बताया कि निविदा प्रक्रिया में तकनीकी गड़बड़ी पायी गयी है। इस वजह से इसे तत्काल प्रभाव से रद किया गया है। साथ ही साथ चेयरमैन को शोकाज कर जवाब मांगा गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर से पूछे जाने पर उनका कहना था कि उपायुक्त के स्तर से निविदा प्रक्रिया रद की गई है। निविदा किन परिस्थितियों में रद की गयी है, इसके बारे में वो कुछ नहीं कहेंगी।

chat bot
आपका साथी