जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को किया सम्मानित

कोल्हान विश्वविद्यालय के आदेशानुसार गुरुवार को ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज में पिछले एक वर्ष में सेवानिवृत्त शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:15 PM (IST)
जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को किया सम्मानित
जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को किया सम्मानित

जासं, चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के आदेशानुसार गुरुवार को ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज में पिछले एक वर्ष में सेवानिवृत्त शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. एके ठाकुर को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार मिश्रा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. मुरारी लाल वैद्य ने पुष्प-गुच्छ देकर डॉ. ठाकुर का अभिवादन किया। शिक्षकेत्तर कर्मचारी सुसाना टोपनो को सेवानिवृत्त होने पर प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अमित खंदायित की ओर से पुष्प-गुच्छ देकर सुसाना टोपनो को सम्मानित किया गया। साथ ही महाविद्यालय के एक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी तिरसी कुई को आशा गोप ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और रघुनाथ गोप के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन राहुल अग्रवाल ने किया तथा कार्यक्रम की व्यवस्था युवराज कालिंदी ने की। कार्यक्रम में प्रोफेसर संतोष कुमार, भगवान कालुंडिया, अनुमति दास, चंद्रमोहन सवैयां आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी