28 जनवरी से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार व रविवार को चलेगी टाटानगर एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन

टाटा एलेप्पी के बंद हो जाने के बाद रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से प्रायोगिक तौर पर 28 जनवरी से टाटानगर एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:59 PM (IST)
28 जनवरी से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार व रविवार को चलेगी टाटानगर एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन
28 जनवरी से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार व रविवार को चलेगी टाटानगर एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : टाटा एलेप्पी के बंद हो जाने के बाद रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से प्रायोगिक तौर पर 28 जनवरी से टाटानगर एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहा है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोटर्ेंश मैनेजर आशीष भाटिया ने टाटा एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन को चलाने का आदेश पत्र जारी कर दिया है। 28 जनवरी से ट्रेन नंबर 08189 टाटा एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार व रविवार की सुबह 05:15 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और एर्णाकुलम स्टेशन शनिवार व मंगलवार को अहले सुबह 02:25 बजे पहुंचेगी। वहीं 31 जनवरी से ट्रेन नंबर 08190 एर्णाकुलम टाटानगर स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व रविवार की सुबह 06:50 बजे एर्णाकुलम स्टेशन से खुलेगी और टाटानगर मंगलवार व शुक्रवार की अहले सुबह 04:15 बजे पहुंचेगी। चक्रधरपुर रेल मंडल के इन स्टेशनों में होगा ठहराव

ट्रेन नंबर 08189 अप व 08190 डाउन टाटानगर एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का ठहराव रेल प्रशासन ने टाटानगर, सीनी, चक्रधरपुर, गोईलकेरा, जराईकेला, राउरकेला, राजगांगपुर, झारसुगुड़ा सहित अन्य स्टेशनों में दिया है। चक्रधरपुर स्टेशन में अप में 2 मिनट व डाउन में 5 मिनट का है ठहराव : ट्रेन नंबर 08189 अप टाटानगर एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार व रविवार की सुबह 06:08 बजे चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचेगी दो मिनट का ठहराव के बाद यह ट्रेन सुबह 06:10 बजे एर्णाकुलम स्टेशन की ओर रवाना होगी। जबकि ट्रेन नंबर 08190 डाउन एर्णाकुलम टाटानगर स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार तड़के 02:50 बजे चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन सुबह 02:55 बजे टाटानगर की ओर रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी