30 सितंबर तक चलेगी तीन स्पेशल ट्रेनें

जागरण संवाददाता चक्रधरपुर कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिस प्रकार से कम हो रही है। वह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:04 PM (IST)
30 सितंबर तक चलेगी तीन स्पेशल ट्रेनें
30 सितंबर तक चलेगी तीन स्पेशल ट्रेनें

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिस प्रकार से कम हो रही है। वहीं रेलवे भी ट्रेनों के परिचालन की तिथि में विस्तार कर रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से रवाना होने वाली 15 ट्रेनों तथा चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों के परिचालन की तिथि में विस्तार करते हुए इन ट्रेनों को 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर

08183 व 08184 टाटानगर-दानापुर स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 08181 व 08182 टाटानगर थावे स्पेशल सप्ताह में चार दिन 29 सितंबर तक चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02817 व 02818 संतरागाछी पुणे साप्ताहिक स्पेशल 27 सितंबर तक चलेगी। ज्ञात हो कि इससे पहले रेलवे ने इन तीन जोड़ी ट्रेनों को 5 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया था।

---------------------

एक नवंबर तक सप्ताह में चार दिन चलेगी हावड़ा एलटीटी मुंबई स्पेशल

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 02101 व 02102 हावड़ा एलटीटी मुंबई स्पेशल ट्रेन को एक नवंबर तक अब सप्ताह में चार दिन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02101 एलटीटी मुंबई हावड़ा स्पेशल ट्रेन दो जुलाई से लेकर 30 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार तथा शनिवार को एलटीटी स्टेशन से रात 08:20 बजे रवाना होगी और हावड़ा स्टेशन दूसरे दिन सुबह 03:35 बजे पहुंचेगी। चक्रधरपुर स्टेशन में यह ट्रेन रात 08:20 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02102 हावड़ा एलटीटी मुंबई स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई से एक नवंबर तक तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, रविवार तथा सोमवार की रात 10:50 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और एलटीटी मुंबई स्टेशन दूसरे दिन सुबह 05:50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन सुबह 03:30 बजे पहुंचेगी। रेलवे ने चक्रधरपुर स्टेशन में इस ट्रेन ठहराव के अप व डाउन में पांच मिनट का दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले रेलवे इस ट्रेन को एक जुलाई तक सप्ताह में दो दिन चला रही थी।

--------------------

अगले आदेश तक चलती रहेंगी हावड़ा ओखा स्पेशल तथा हावड़ा पोरबंदर स्पेशल

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेन नंबर 02906 व 02905 हावड़ा ओखा साप्ताहिक स्पेशल तथा ट्रेन नंबर 09206 व 09205 हावड़ा पोरबंदर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक जारी रखने का फैसला किया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 02906 हावड़ा ओखा स्पेशल ट्रेन को चलने की अंतिम तिथि 29 जून तक तथा 02905 ओखा हावड़ा स्पेशल ट्रेन को चलने की अंतिम तिथि 27 जून तक थी। जबकि ट्रेन नंबर 09206 हावड़ा पोरबंदर स्पेशल ट्रेन को चलाने की अंतिम तिथि दो जुलाई और ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर हावड़ा स्पेशल ट्रेन को चलाने की अंतिम तिथि 30 जून थी। रेलवे ने इन दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन अगले आदेश तक नियमित रूप से करने का निर्णय लिया है। इसकी अधिसूचना रेलवे ने जारी कर दी है।

--------------

24 जून से 23 जुलाई तक पुरी ऋषिकेश उत्कल स्पेशल खुर्दा रोड स्टेशन तक चलेगी

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 08477 व 08478 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल स्पेशल ट्रेन 24 जून से लेकर 24 जुलाई तक खुर्दा रोड स्टेशन तक चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन रेलवे ने खुर्दा रोड से पुरी स्टेशन के बीच रद कर दिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम एवं रथयात्रा उत्सव के मद्देनजर रेल प्रशासन ने पुरी योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन को खुर्दा रोड स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 08478 योगेनगरी ऋषिकेश पुरी स्पेशल ट्रेन 24 जून से 21 जुलाई योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से खुलकर खुर्दा रोड स्टेशन तक जाएगी। जबकि ट्रेन नंबर 08477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल 24 जून से 23 जुलाई खुर्दा रोड स्टेशन से खुलकर योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन तक जाएगी।

chat bot
आपका साथी