सीबीएसई साइंस में स्वतीर्ण पात्रा और कॉर्मस में सृष्टी भगेरिया बनी विद्यालय टॉपर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं क्ला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:35 PM (IST)
सीबीएसई साइंस में स्वतीर्ण पात्रा और कॉर्मस में सृष्टी भगेरिया बनी विद्यालय टॉपर
सीबीएसई साइंस में स्वतीर्ण पात्रा और कॉर्मस में सृष्टी भगेरिया बनी विद्यालय टॉपर

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं क्लास का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के छात्र-छात्राओं ने 12वीं क्लास में टॅाप पोजिशन हासिल किया। सीबीएसई 12वीं साइंस में स्वतीर्ण पात्रा 500 में 476 अंक यानी 95. 02 प्रतिशत लेकर विद्यालय टॉपर बनी। जबकि कॉमर्स में सृष्टी भगेरिया ने 500 में से 481 अंक यानी 96. 02 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर बनी। विद्यालय की प्रचार्य सुश्री नीलिमा वी टोप्पो ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। 12वीं साइंस में 30 और कॉमर्स में 28 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। पिछले वर्ष की तुलना में विद्यार्थियों ने अधिक अंक लाए हैं। यह सब विद्यार्थियों की कठिन मेहनत व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अथक प्रयास का नतीजा है। विद्यार्थियों ने विद्यालय के साथ चक्रधरपुर शहर का नाम रौशन किया है।

--------------

सीबीएसई 12वीं साइंस में स्वतीर्ण पात्रा बनी विद्यालय टॉपर : केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में सीबीएसई साइंस में स्वतीर्ण पात्रा ने 476 अंक यानी 95.02 फीसद हासिल कर विद्यालय टॉपर बनी। स्वतीर्ण पात्रा ने अंग्रेजी विषय में 95, हिन्दी में 97, फिजीक्स में 90, केमिस्ट्री में 95 , बायोलॉजी में 99 तथा पीएचई में 97 अंक हासिल किया। विद्यालय की लिप्सा षाडंगी ने 472 यानी 94.04 फीसद अंक लेकर दूसरी टॉपर बनी। लिप्सा षाडंगी ने इंग्लिश में 94, फिजीक्स में 95, केमिस्ट्री में 95, गणित में 92, कंप्यूटर साइंस में 96 तथा पीएचई में 97 अंक हासिल किया। जबकि दिप्ती सतपथी 465 यानी 93 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय की तीसरी टॉपर बनी। दिप्ती ने इंग्लिश में 91, फिजीक्स में 95, केमेस्ट्री में 95, बायोलॉजी में 98, गणित में 86, तथा पीएचई में 91 अंक हासिल किए हैं।

*****

सीबीएसई कॉर्मस में सृष्टी भगेरिया बनी विद्यालय टॉपर : केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में सीबीएसई कॉर्मस विषय में सृष्टी भगेरिया ने 481 फीसद यानी 96.02 फीसद अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। सृष्टी ने इंग्लिश में 95, हिदी में 97, बिजनस स्टडी 97, एकांउटेंसी 95, इकोनॉमिक्स में 97 और एआरटी में 99 अंक हासिल किया है। विद्यालय की सृष्टी कुमारी ने 454 यानी 90.08 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय की दूसरी टॉपर बनी। सृष्टि ने इंग्लिश में 93, एकांउटेंसी में 80, इकोनॉमिक्स में 94, बिजनस स्टर्डी में 93, आइपीओ में 94 और पीएचई में 94 अंक प्राप्त किया। जबकि स्वर्णा प्रभा बारी 433 यानी 86.06 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय की तीसरी टॉपर बनी। स्वर्णा ने इंग्लिश में 94, एकाउंटेंसी 74, इकोनॉमिक्स में 82, बिजनस स्टर्डी 91, आइपीओ में 92 और पीएचई में 98 अंक हासिल की है।

chat bot
आपका साथी