चक्रधरपुर में शुक्रवार एवं सोमवार को बंद रहेंगे प्रतिष्ठान

वैश्विक महामारी कोरोनो से जीतने के लिए सामूहिक प्रयास के साथ ही सरकार के निर्देशों के सख्ती से अनुपालन की आवश्यकता है। लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही लगभग सभी लोगों ने इसे भुला दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:58 PM (IST)
चक्रधरपुर में शुक्रवार एवं सोमवार को बंद रहेंगे प्रतिष्ठान
चक्रधरपुर में शुक्रवार एवं सोमवार को बंद रहेंगे प्रतिष्ठान

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : वैश्विक महामारी कोरोनो से जीतने के लिए सामूहिक प्रयास के साथ ही सरकार के निर्देशों के सख्ती से अनुपालन की आवश्यकता है। लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही लगभग सभी लोगों ने इसे भुला दिया है। यही वजह है कि चक्रधरपुर में भी संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इधर चक्रधरपुर नगर में दुकानदार भी समूह में बंट गए हैं। एक समूह ने शुक्रवार को चक्रधरपुर नगर में अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि बंद रखे। शहर के एनएच के किनारे स्थित दुकान, बाटा रोड, राजबाड़ी रोड, गुदड़ी बाजार आदि इलाके में भी दुकानें बंद रहीं। वहीं शहर में इतवारी बाजार समेत अन्य इलाकों में दुकानें खुली रहीं। यह एक बड़ा सवाल है कि क्या एक दिन दुकान, प्रतिष्ठान बंद कर और बाकी दिन किसी निर्देश का पालन नहीं कर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं। क्योंकि चक्रधरपुर में इन दिनों ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के नियमों एवं बाजार, दुकान आदि खोलने के निर्देशों का अनुपालन नहीं हो रहा है। ऐसे में दुकान, बाजार बंद रखना महज दिखावटी ही कहा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी