पश्चिमी सिंहभूम के नये डीडीसी ने 3.50 करोड़ की 22 योजनाओं पर लगाई रोक

जासं चाईबासा उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संदीप बक्शी ने जिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:15 AM (IST)
पश्चिमी सिंहभूम के नये डीडीसी ने 3.50 करोड़ की 22 योजनाओं पर लगाई रोक
पश्चिमी सिंहभूम के नये डीडीसी ने 3.50 करोड़ की 22 योजनाओं पर लगाई रोक

जासं, चाईबासा : उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संदीप बक्शी ने जिला परिषद में एक माह में निकाली गई 3.50 करोड़ की 22 योजनाओं पर रोक लगा दी है। इन योजनाओं का कार्यान्वयन बीआरजीएफ फंड से किया जाने वाला था। पहली निविदा गत 15 जुलाई को निकाली गई थी। इसमें 2.50 करोड़ की लागत से नोवामुंडी, चक्रधरपुर, हाटगम्हरिया, कुमारडुंगी, मझगांव, खूंटपानी व आनंदपुर की 18 पंचायत भवनों की चारदीवारी निर्माण होना था। इसके एक सप्ताह बाद निकाली गई दूसरी निविदा 70 लाख की थी। इसमें पंचायत भवन की चारदीवारी और गोईलकेरा प्रखंड के आराहासा में पीसीसी सड़क के निर्माण का कार्य शामिल था। तीसरी निविदा छह अगस्त को निकाली गई थी। इसमें दो योजना थीं। चक्रधरपुर के गोपीनाथपुर के पंचायत भवन की चारदीवारी और टोंटो के बामेबासा में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शामिल है। इस विषय में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई ने निवर्तमान उपविकास आयुक्त के द्वारा निकाली गई निविदा की शिकायत मुख्य सचिव से की थी। इसी के आलोक में डीडीसी ने 22 योजनाओं पर रोक लगा दी है।

chat bot
आपका साथी