पुलिस लाइन में होगा राजकीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिडा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जिले में आयोजित होने वाले राजकीय समारोह के सफल संचालन को लेकर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:14 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:14 AM (IST)
पुलिस लाइन में होगा राजकीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
पुलिस लाइन में होगा राजकीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

जासं, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिडा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जिले में आयोजित होने वाले राजकीय समारोह के सफल संचालन को लेकर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले राजकीय कार्यक्रम पर चर्चा हुई। बैठक में कार्यक्रम चाईबासा शहर स्थित पुलिस लाइन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित सभी आगंतुक कोरोना गाइड लाइन के नियमों का अनुपालन करेंगे। समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था करते हुए कुर्सियों के बीच 2 गज की दूरी के मापदंड का अनुपालन, डबल सीटर सोफा का उपयोग नहीं करने के साथ-साथ गैलरी में बैठने वाले सभी आमंत्रित व्यक्तियों के द्वारा मास्क का उपयोग के साथ अन्य सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। इसके अलावा 15 अगस्त से पूर्व जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा के साथ-साथ शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित है। शहर को साफ सुथरा रखना है। 15 अगस्त को सर्व प्रथम राजकीय कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन, चाईबासा में पूर्वाह्न 9:05 बजे झंडोत्तोलन कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। इसके बाद सिंहभूम (कोल्हान) प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, जिला समाहरणालय सहित जिले के समस्त कार्यालयों, सदर अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में झंडोत्तोलन किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, सिविल सर्जन डा.ओमप्रकाश गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र बड़ाईक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजा•ा अनवर, गोपनीय प्रभारी अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा संजना खलको, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी