केपीएस में सृष्टि साइंस व आयुष्मिता कॉमर्स टॉपर

सीबीएसई बारहवीं साइंस एवं कॉमर्स का परिणाम जारी कर दिया गया है। चक्रधरपुर के कांसेप्ट पब्लिक स्कूल में साइंस के 22 एवं कॉमर्स के 14 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:40 PM (IST)
केपीएस में सृष्टि साइंस व आयुष्मिता कॉमर्स टॉपर
केपीएस में सृष्टि साइंस व आयुष्मिता कॉमर्स टॉपर

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : सीबीएसई बारहवीं साइंस एवं कॉमर्स का परिणाम जारी कर दिया गया है। चक्रधरपुर के कांसेप्ट पब्लिक स्कूल में साइंस के 22 एवं कॉमर्स के 14 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 98 फीसद विद्यार्थी सफल रहे। विद्यालय के प्राचार्य आरएन सेनापति एवं उप प्राचार्य परमानंद झा ने बताया कि यहां दूर-दराज से बच्चे पढ़ने आते हैं, जिन्हें तराशकर हम हीरा बनाते हैं। साइंस में सृष्टि राज पहले, अर्पण दंडवत दूसरे, मनीष कुमार महतो तीसरे, अनूप कुमार दास चौथे, अंकिता तन्वी एक्का पांचवें, उत्तम राज साह छठे, साक्षी कुमार सातवें, रोनित हेम्ब्रोम आठवें, सुमन भकत नौवें एवं ईशा वर्मा दसवें स्थान पर काबिज होने में सफल रहे हैं।

वहीं कॉमर्स में आयुष्मिता सरकार अव्व्ल रहीं। जबकि राहुल मंडल दूसरे, अंजली सिंह तीसरे, राहुल कुमार साव चौथे, चंदन साव पांचवें, अमित कुमार छठे, अंकित कच्छप सातवें, भावेश प्रधान आठवें एवं राज गुप्ता नौवें स्थान पर रहा। विद्यालय के चेयरमेन जितेंद्र षाड़ंगी ने परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थयों को शुभकामना दी है।

chat bot
आपका साथी