अफवाहों को दूर कर टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलायें मानकी-मुंडा : सांसद

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के मानकी-मुंडा के साथ सांसद गीता कोड़ा विधायक सोनाराम सिकू व उपायुक्त अनन्य मित्तल की मौजूदगी में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:33 PM (IST)
अफवाहों को दूर कर टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलायें मानकी-मुंडा : सांसद
अफवाहों को दूर कर टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलायें मानकी-मुंडा : सांसद

संवाद सूत्र जगन्नाथपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के मानकी-मुंडा के साथ सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिकू व उपायुक्त अनन्य मित्तल की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित मानकी-मुंडा के माध्यम से कोविड-19 टीका से संबंधित मिथक एवं क्षेत्र में फैली अफवाह की जानकारी लेते हुए इस सापेक्ष में आवश्यक एवं उचित जानकारी से सभी को अवगत करवाया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में संचालित टीकाकरण की प्रगति से सभी को अवगत करवाते हुए तय सीमा में निर्धारित आयु वर्ग के सभी लाभुकों को कोविड-19 टीका लेने हेतु प्रेरित करने की अपील की। बैठक में सभी को संबोधित करते हुए सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का एकमात्र विकल्प कोविड-19 टीका है। इस गंभीर विषय पर आज सभी का एक जगह एकत्रित होना इस बात का घोतक है कि आप सभी मानकी-मुंडा अपने ग्राम के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चितित हैं। आप सभी ग्रामीण क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा आप सभी के पास ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त अफवाहों एवं मिथकों की सूचना सबसे पहले रहती है इसलिए आप सभी इस गंभीर विषय से संबंधित बातों को रखते हुए उनका समाधान प्राप्त करें एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के भ्रमों को दूर करते हुए सभी को टीका लेने हेतु प्रेरित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। बैठक में जानकारी साझा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि कोरोनावायरस संक्रमण के संकट काल के दौरान सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए राज्य व जिले में लॉकडाउन लगाया गया। इस परिस्थिति से निपटने के लिए यह आवश्यक है कि जिला अंतर्गत निर्धारित आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 टीका से अच्छादित किया जाए ताकि संभावित तीसरे वेब के आशंका को जिला अंतर्गत कम किया जा सके। बैठक के दौरान उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित मानकी-मुंडा गण को अंग वस्त्र देकर प्रोत्साहित करते हुए सभी से अपील की गयी कि बैठक में कोविड-19 टीका से संबंधित आवश्यक एवं उचित जानकारी से सभी ग्रामीणों को अवगत करवाते हुए कोविड-19 टीका से जिला अंतर्गत प्रत्येक निर्धारित आयुवर्ग के नागरिकों को आच्छादित करने के जिला प्रशासन के प्रयास में सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी