चक्रधरपुर रेल मंडल की सात ट्रेनों से हटा स्पेशल टैग

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने व खुलने वाली ट्रेनों से स्पेशल टैग हटना शुरू हो गया है। अबतक सभी नियमित मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों को एक्सप्रेस स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनों के रूप चलाया जा रहा था

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 08:10 PM (IST)
चक्रधरपुर रेल मंडल की सात ट्रेनों से हटा स्पेशल टैग
चक्रधरपुर रेल मंडल की सात ट्रेनों से हटा स्पेशल टैग

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने व खुलने वाली ट्रेनों से स्पेशल टैग हटना शुरू हो गया है। अबतक सभी नियमित मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों को एक्सप्रेस स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनों के रूप चलाया जा रहा था, जिसे अब सामान्य ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला तथा झारसुगुड़ा स्टेशनों से गुजरने वाली तथा खुलने वाली 95 स्पेशल ट्रेनों में से अब तक सात ट्रेनों के नंबरों में से शून्य हटाने का काम किया गया है। अगले सात दिनों के अंदर सभी स्पेशल ट्रेनों के नंबर को पूर्व की तरह कर लिया जाएगा। जिन ट्रेनों से स्पेशल टैग हटाएं जाएंगे उन ट्रेनों का ब्यौरा आरक्षण टिकट लिए हुए यात्रियों को एसएमएस के जरिए दिया जाएगा ताकि उनकों सही ट्रेन की जानकारी मिल सकेंगी। स्पेशल टैग हटाएं जानें से किराए में भी कमी आएगी। ज्ञात हो कि कोविड-19 काल के दौरान सभी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था लेकिन बाद में कुछ ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का टैग लगाकर पटरी पर उतारा गया था। इस दौरान करीब 30 फीसद ट्रेनों के किराया भी बढ़ाया गया था। लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में भी रोजाना सफर करने वाले लोगों को पास की जगह टिकट लेकर यात्रा करनी पड़ रही थी। कुल मिलाकर स्पेशल टैग वाली ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को जेबें ढीली करनी पड़ रही थीं। लेकिन अब करीब पौने दो साल बाद ट्रेनों से स्पेशल टैग हटाएं जाएंगे और किराया पहले की तरह सामान्य हो जाएगा। जिससे यात्रियों को राहत पहुंचेगी। इनसे हटा स्पेशल ट्रेन का दर्जा :

ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 18309 संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ।

ट्रेन नंबर 22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ।

ट्रेन नंबर 12875 पुरी न्यू दिल्ली नीलाचल एक्सप्रेस ।

ट्रेन नंबर 22840 भुवनेश्वर राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस ।

ट्रेन नंबर 08106 जो पहले पुरी राउरकेला पैसेंजर चलती थी। रेलवे ने इस ट्रेन का नंबर बदलकर 18126 कर पुरी राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन बना कर चलाएंगी।

chat bot
आपका साथी