महिला आरपीएफ जवानों के समस्याओं का किया गया समाधान

चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत आरपीएफ महिला जवानों की समस्याओं को दूर करने के लिए मंगलवार को चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट में बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 08:11 PM (IST)
महिला आरपीएफ जवानों के समस्याओं का किया गया समाधान
महिला आरपीएफ जवानों के समस्याओं का किया गया समाधान

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत आरपीएफ महिला जवानों की समस्याओं को दूर करने के लिए मंगलवार को चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चक्रधरपुर रेल मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित दास, रांची रेल मंडल की महिला आरपीएफ इंस्पेक्टर सीमा कुजूर ने महिला आरपीएफ जवानों की समस्याओं को सुनकर उसे जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया । चक्रधरपुर की महिला आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ज्योति कुमारी ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन आरपीएफ के आइजी डीबी कसार के आदेश से माह में एक बार आरपीएफ में महिला जवानों की समस्या दूर करने के लिए बैठक का आयोजन किया जाना है। महिला जवानों की समस्या को सुलझाने का जिम्मा आरपीएफ आइजी ने रांची मंडल के इंस्पेक्टर को दिया है। इसके तहत बैठक में आरपीएफ की महिला जवानों ने बैरक, थाना तथा ड्यूटी स्थल पर हो रही परेशानियों को साझा किया। महिला आरपीएफ जवानों को संबोधित करते हुए सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित दास ने कहा कि जल्द ही चाईबासा में महिला आरपीएफ बैरक का निर्माण किया जाएगा। ट्रेनों और स्टेशनों में ड्यूटी के दौरान महिला आरपीएफ जवानों को अलर्ट होकर कार्यो को अंजाम देना होगा । आज के दिन महिला जवान पुरुष जवानों से कंधे से कंधा मिला कर कार्य कर रही हैं। महिला आरपीएफ जवानों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो उन्हें निस्संकोच बताएं। सहायक सुरक्षा आयुक्त ने महिला आरपीएफ जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आरपीएफ की महिला जवानों ने मेरी सहेली और नन्हें फरिश्ते की टीम में काफी अच्छा कार्य किया है। उन्होंने जवानों से कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग कम करें। यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें। मौके पर सब इंस्पेक्टर ज्योति कुमारी, डोला विश्वास, उषा रानी टोप्पो, कल्याणी, भारती पांडे, सारणा मंडे, एएसआइ सुष्मिता मिश्रा, भारती सहित आरपीएफ की दर्जनों महिला जवान मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी